दिनांक- 21 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-696
टावर चौक सहित कई जगहों पर चला मास्क चेकिंग अभियान...
प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में टावर चौक सहित शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की लापरवाही जग जाहिर है। ऐसे में प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच लोग कोविड नियमों का सही तरीके से पालना नहीं करते पाए गए। बीडीओ ने बिना मास्क के पकड़े गए एक दर्जन से भी अधिक राहगीरी से लेकर दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया। 16 व्यक्तियों से कुल 1550 रुपये वसूले गयें। साथ ही दुकानदारों को खुद और ग्राहकों को मास्क पहनने की चेतावनी दी। कहा कि आगे से और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कोरोना का संक्रमण कभी भी बढ़ सकता है ऐसे में बिना मास्क के लोग दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। बीडीओ ने अभियान के क्रम में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कहा कि मास्क के अलावा शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना है।
सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधित दिशा निर्देशों को कई बार लोगों को सूचित किया गया है और लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सभी लोग मास्क पहने जिससे कि इस भयावह महामारी से बचने में सफलता मिल सके।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment