Thursday 17 June 2021

दिनांक- 17 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0664

 दिनांक- 17 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0664


शहरी क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 2800/-रुपये किये गए वसूली

==============================================

कोरोना से बचाव मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर ही किया जा सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने शहरी क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कही। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने 28 व्यक्तियों से 2800/- रुपए जुर्माना वसूल करते हुए चेतावनी दिया गया। कि दुबारा बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शहर के मुख्य चौक- चौराहों, टावर चौक, दुधानी, लखिकुंडी चौक, बाजार आदि जगहों पर घूम घूम कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बीडीओ ने लोगों को मास्क पहनने की जरूरत के बारे में अवगत कराते रहे। लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अपील किए जाने के बावजूद कुछ लोग बिना मास्क पहने ही सड़क पर नजर आते हैं जो कि उनके साथ-साथ पूरे समाज के लिए खतरा साबित हो सकता है। पूरी दुनिया में कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग को कारगर माना गया है बावजूद इसके कुछ लोग मास्क का उपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment