Friday 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-721

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-721


तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए में बनाए जा रहे 40 बेड का चाइल्ड कोविड वार्ड 4 से 5 दिनों में तैयार हो जाएगा। यह बाते उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अयोजित कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कही। उपायुक्त ने चाइल्ड कोविड वार्ड के लिए पारा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की ट्रेनिंग नियमित समय अंतराल पर कराने को कहा। 

इसके लिए ट्रेनिंग शिड्यूल बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। उपायुक्त ने फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाने के कार्य प्रगति की समीक्षा भी की।

उपायुक्त ने सभी टास्क फोर्स के पदाधिकारियों से कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के दर में कमी आई है। लेकिन अभी रिलैक्स होने का समय नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी प्रो-एक्टिव होकर काम करें। 

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए सेशन साइट और मेडिकल टीम की संख्या बढ़ाकर करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विलेज वाइज प्लान बनाकर लोगों का टीकाकरण कराने कहा। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाएं। वहीं, जिला में कोविड जांच की निरंतरता बरकरार रखने और दूसरे राज्यों से आने वालों लोगों की कोरोना जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश एसडीओ को दिया गया। जगह जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए। दुकानदारों  को भी सख्त निदेश दिया जाए कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment