Thursday 17 June 2021

दिनांक- 16 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-652

 दिनांक- 16 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-652


उपायुक्त ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण,जल्द होगा शुरू


फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

कोविड संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी से लोगों को बचाने के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।  ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुँची उपायुक्त ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

मानक के अनुसार निर्माण हो। बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बनने से दुमका  ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा। मेडिकल कालेज अस्पताल में आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो सकेगी।

कहा कि 300 ऑक्सीजन युक्त बेड जल्द तैयार कर लिया जाएगा। पीएसए प्लांट के जरिए भी ऑक्सीजन देने का प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। जिला स्तर से 50 पीएसए प्लांट दिया गया है। अडानी द्वारा सीएसआर मद से 50 बेड का पीएसए प्लांट दिया जा रहा है। और अन्य बेड में मेनीफोल्ड के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई का इंतजाम किया गया है। तत्काल 150 बेड के पाइपलाइन का कार्य हो चुका है। शेष बेड का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में कहा जा रहा है कि बच्चों को  प्रभावित करेगा इसे देखते हुए विशेष तौर से बच्चों के लिए 40 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा फायदा कोरोना की संभावित तीसरी लहर में संक्रमित होने वालों को मिलेगा।

इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। 


मौके पर अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ.रविन्द्र कुमार,सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, डीआरडीए निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment