Thursday 17 June 2021

दिनांक- 16 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0653

 दिनांक- 16 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0653


समय पर एमडीएम वितरण नहीं करने पर बीईईओ से स्पष्टीकरण की मांग...

               प्रखंड विकास पदाधिकारी


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, लखीकुंडी मध्य विद्यालय आसनसोल तथा मध्य विद्यालय कोशियाबहाल में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। जहां आसनसोल और कोशियाबहाल में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत चावल का वितरण शत प्रतिशत छात्र छात्राओं के बीच किया गया है। परंतु मध्य विद्यालय लखीकुंडी में अभी भी जनवरी, फरवरी,मार्च 2021 महीने का काफी मात्रा में चावल पड़ा हुआ है। 

विदित है कि उपायुक्त के निर्देशानुसार विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के आपूर्ति तथा वितरण से संबंधित जांच किया जा रहा है। ससमय और नियमानुसार चावल वितरण नहीं होने के कारण संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका से स्पष्टीकरण की मांग की गई। 


इसके अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कोशियाबहाल पंचायत में मनरेगा के तहत निर्मित हो रही सिंचाई कूप का भी निरीक्षण किया गया। संबंधित रोजगार सेवक को यह निर्देश दिया गया कि खुदाई पूर्ण हो चुके कूप की जोड़ाई एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment