Tuesday, 29 June 2021

दिनांक-28 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-744

 दिनांक-28 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-744


झारखण्ड निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार प्रथम संशोधन नियमावली 2019 के अनुसार निजी विद्यालयों को मान्यता प्रदान करन हेतु जिला स्तर पर आज शिकारीपाड़ा विधायक श्री नलीन सोरेन के उपस्थिति में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में गठित जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कुल 24 (चौबीस) विद्यालयों को मान्यता प्रदान करने से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष उपस्थापित किया गया, जिसमें से कुल 16 (सोलह) विद्यालयों को कुछ शर्तों के साथ मान्यता प्रदान  करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। शेष विद्यालय के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र सभी विद्यालयों का जाँच कराते हुए एक माह के अन्दर पुनः बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जायेगा। बैठक में माननीय सांसद दुमका के प्रतिनिधि समिति के सदस्य सचिव मसुदी टुडू, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, दुमका के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सदस्य प्रमोदिनी हाँसदा एवं मनोज कुमार घोष उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम- 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment