Thursday 17 June 2021

दिनांक- 17 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-662

 दिनांक- 17 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-662


प्रखंड अंर्तगत कुल 1,44,700/-रुपये की वसूली...


सेकेंड फेज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए उपायुक्त के निदेश पर पूरे जिले में प्रति दिन लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुख्य चौक चौराहों पर मास्क चेक किया जा रहा है। दुकानों में भी लगातार अभियान चलाकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। 


इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल द्वारा बताया गया कि सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत विभिन्न चौक चौराहों,बाजार आदि जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रति दिन मास्क चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना के साथ साथ चेतावनी भी दी जा रही है, कि बिना मास्क के दुबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण के सेकेंड फेज में कोविड-19 एसओपी का उल्लंघन करने वालों से अब तक कुल 1,44,700/- (एक लाख चौवालीस हजार सात सौ)रुपये की वसूली की गई है। जिसमें आज भी 1100 रुपये की वसूली शामिल है, और इस संबंध में कड़ी निगरानी और चौकसी रखी जा रही है ताकि लोगों द्वारा कोविड-19 एसओपी का अनुपालन  करवाया जा सके। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment