Friday, 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-718

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-718


उपायुक्त ने की तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक...


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में बताया गया कि मेडिकल कॉलेज दुमका का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। मॉडल कॉलेज दुमका का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बाउंड्रीवॉल का कार्य अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त को बताया गया कि दिघी के यूनिवर्सिटी कैंपस का कार्य  प्रगति पर है। जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।एकलव्य रेसीडेंसी स्कूल काठीकुंड का निर्माण कार्य लगभग 90% पूर्ण हो गया है।उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बास्कीनाथ एवं मलूटी में हेलीपैड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। फिश मार्केट तीन बाजार दुमका का कार्य पूर्ण हो चुके हैं सभी दुकानदारों को शिफ्ट कर दिया गया है।  कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, दुमका द्वारा बताया गया कि हिजला पेयजल आपूर्ति योजना का फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है इसे अभिलंब पूर्ण कर लिया जाएगा। 


सहायक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका द्वारा बताया गया कि मलूटी से चित्रागड़िया पथ का पुननिर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। हथियापाथर से नकटी पथ का कार्य 85% पूर्ण हो गया है। उपायुक्त द्वारा अपूर्ण कार्य को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बताया गया कि 15 कॉमन फैसिलिटी सेंटर निर्माण कार्य योजना में से 4 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष का भी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। 


उपायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर जल्द से जल्द कंप्लीट कर जिला समाज कल्याण विभाग को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया। साथ ही नर्स हॉस्टल बिल्डिंग  की जर्जर अवस्था को मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment