Tuesday, 22 June 2021

दिनांक- 18 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-672

 दिनांक- 18 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-672


समझदारी इसी में, अपनी सुरक्षा अपने हाथ में...

टीका लें,मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें..


सरैयाहाट अंतर्गत मास्क चेकिंग अभियान में 1800/- की वसूली


कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 


सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 18 लोगों को प्रति व्यक्ति 100 रुपए का जुर्माना करते हुए कुल 1800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 


समझदारी इसी में है अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है यह बाते मास्क जांच अभियान के दौरान  बीडीओ दयानन्द जयसवाल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा।  सभी लोग हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जब भी घर से बाहर निकले तो अपने चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं। ऐसा नहीं करने पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना का प्रावधान है। उन्होंने लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। 

इस क्रम में टोटो चालक, प्राइवेट वाहन चालक,बाइक सवार आदि वाहनों को रोककर मास्क जांच करते हुए जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने थे उस पर जुर्माना लगाते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment