दिनांक- 22 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-704
एसएचजी की महिलाओं को ट्रैक्टर का दिया गया प्रशिक्षण...
भूमि संरक्षण कार्यालय, दुमका द्वारा अनुमोदित महिला स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर एवं पावर टीलर का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें मिनी ट्रैक्टर एवं पावर टीलर को सहायक यंत्रों के साथ महिलाओं से चलवाकर यंत्रों की जानकारी दिया जा रहा है। दिनांक 21.06.2021 से 28.06.2021 तक प्रदर्शन के लिए किसान विज्ञान केंद्र,दुमका के परिसर में अनुसूचित है।
दुमका जिले में क्रय हेतु मिनी ट्रैक्टर की 26 महिला समूह को और पावर टीलर के 3 महिला समूहों को जिला कमेटी द्वारा अनुमोदित किया गया है। सरकार के आदेशनुसार प्रत्येक समूह को 5 लाख की राशि आवंटित है जिसमें सरकारी अनुदान 80%(4लाख) एवं समूह की अंशदान 20% (1लाख) है।
प्रदर्शन के वक्त भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार एसएमएस, केवीके दुमका, कनीय अभियंता अमरेश कुमार ठाकुर, क्षेत्र पर्यवेक्षक लव लाल एवं आपूर्तिकर्त्ता उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment