दिनांक- 22 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-701
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका निराकरण करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका समाधान करने की गुहार लगाई। जिसमें मुख्यतः पेंशन,कन्यादान योजना, आवासीय प्रमाण पत्र,आवास से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामले थे।प्राप्त शिकायतों के आलोक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए है और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। जनता दरबार के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।
उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment