Wednesday, 23 June 2021

दिनांक- 22 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-706

 दिनांक- 22 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-706


दुमका प्रखंड अंतर्गत आज कुल 1037 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार सदर प्रखंड दुमका अंतर्गत पारशिमला पंचायत में सालतल्ला मध्य विद्यालय, बागनल, तथा रानीबहाल पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कठहलडीहा में टीकाकरण शिविर लगाया गया। 

पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, स्वयं सहायता समूह, जेएसएलपीएस आदि द्वारा आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 

जिसके परिणाम स्वरूप इन पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 235 तथा 45 वर्ष से अधिक के 105 लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लिया गया। 


कुल मिलाकर सदर प्रखंड में 549 व्यक्तियों द्वारा टीका लिया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 356 व्यक्ति, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 186 व्यक्ति तथा फ्रंटलाइन वर्कर रूप में 07 व्यक्तियों द्वारा टीका लिया गया। इसके अतिरिक्त आज कुल 1037 व्यक्तियों का कोरोना जांच भी किया गया।  जिसमें आरटी पीसीआर-45, ट्रू नेट-25 और 967 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment