Tuesday 22 June 2021

दिनांक- 19 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0679

 दिनांक- 19 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0679


20 जून 2021 से 25 जून 2021 तक मसलिया प्रखण्ड अन्तर्गत निम्नलिखित पंचायत अन्तर्गत 18 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनशन हेतु स्थल का निर्धारण निम्न प्रकार किया गया है। उक्त स्थल पर वैक्सीनेशन हेतु टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, मसलिया, प्रेरक हेतु ऑगनवाडी सेविका, पोषणसखी की प्रतिनियुक्ति, सखीमंडल के सदस्य की प्रतिनियुक्ति JSLPS, मसलिया, शिक्षक की प्रतिनियुक्ति प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मसलिया, जलसहिया की प्रतिनियुक्ति प्रखण्ड समन्वयक, SBM-G द्वारा की जायेगी। 


सभी टीकाकरण केंद्र पर 20 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


बड़ाडुमरिया पंचायत भवन , प्रदुमन कुमार 7004506621 


बड़ा डुमरिया पंचायत प्राथमिक विद्यालय जावा बाक, राजु झा, 9931185572 


कुंजबोना पंचायत  सिंगरोगाडी  प्राथमिक विद्यालय ,परवेज आलम, 8789711428 


कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पंचा पानी, अमित साधु [8084567809 


कठलिया पंचायत के मध्य विद्यालय कठलिया ,तनमय मंडल 7667948074 


हारोरायडीह अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भेलाडीह ,रुपेश साह 9939773344 


रांगा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन रांगा ,भीम नाजी.8789589701 


रंगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार,  अमित सेन,, 9113377630 


सभी टीकाकरण केंद्र पर 21 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


खुट्टाजोरी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बाराकोला, परवेज आलम, 8789711428 


वास्कीडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घसीमारणी, प्रदुमन कुमार, 7004506621 


आमगाछी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरमुंडी, नदियानंद पंडित, 9939564897 


सांपचला पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भंगहिड, अमित साधु [8084567809 


गुमरो पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय गुमरो, राजु झा. 9931185572



सुगापहाड़ी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नूतन तसरिया ,भीम मांजी 8789589701 


बेलिया जोर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चांदना, तनमय मंडल 7667948074 


रंगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार, अमित सेन 9113377630 


सभी टीकाकरण केंद्र पर 22 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


सांपचाला पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय ठाड़ी,अमित साधु [8084567809 


गोलबंधा पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय हथिया पत्थर, रुपेश साह 9939773344 


कथलिया पंचायत अंतर्गत  प्राथमिक विद्यालय चौलितांड, तनमय मंडल 7667948074 


रंगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार, अमित सेन 9113377630 


सभी टीकाकरण केंद्र पर 23 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


गुमरो पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बांक, राजु झा. 9931185572 


धोबनाहरिन बहाल पंचायत अंतर्गत आँ केंद्र पहाड़पुर, रुपेश साह 9939773344 


मसानजोर पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय बड़ा चापुड़िया, सिदाम मंडल 9973899520 


नयाडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिराजपुर, मिलान मंडल 9199183509 


रानी घागर पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय लताबनी , भीम माजी, 8789589701 


कुसुमघटा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र केंद्रघाटा,नदियानंद पंडित, 9939564897 


बलिया जोर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसनसोल, तनमय मंडल 7667948074 


रांगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार, अमित सेन, कठऑ०. 9113377630 


सभी टीकाकरण केंद्र पर 24 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


सुगापहाड़ी पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय धाकड़जोरा, मदनमोहन झा, 9110060769 


सांपचला पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भेलदहा,अमित साधु 8084567809 


रांगा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामखड़ी, भीम मांजी, 8789589701 


गोलबंधा पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय गोलबंधा, रुपेश साह 9939773344 


धोबनाहरिन बहाल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नवासार, मिलान मंडल 9199183509 


दलाही पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पिचुली, नदियानंद पंडित, 9939564897 


मसानजोड़ पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेड़ियाचाक,सिदाम मंडल, 9973899520 


रांगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार, अमित सेन, 9113377630



सभी टीकाकरण केंद्र पर 25 जून के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 



रानीघाघर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पहरुडीह,रुपेश साह, 9939773344 


हारोरायदिह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झुंझको, भीम गांजी, 8789589701 


बास्किडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिचकेडा, परवेज आलम 8789711428 


कोलरकोंडा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन कोलरकोंडा, तनमय मंडल, 7667948074 


आमगाछी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोबना, अमित साधु 8084567809 


कुसुम घटा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हुंजा,नदियानंद पंडित, 9939564897 


दलाही पंचायत अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय दलाही,मदनमोहन झा, 9110060769 


रांगा पंचायत अंतर्गत अंचल कार्यालय सभागार, अमित सेन, 9113377630



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment