दिनांक- 14 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-633
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरैयाहाट प्रखंड में 16 जून 2021 को उपायुक्त राजेश्वरी बी के नेतृत्व में चलेगा विशेष सघन टीकाकरण अभियान
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी के नेतृत्व में सरैयाहाट प्रखंड में 16 जून 2021 को विशेष सघन कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को चिन्हित कर प्रतिनियुक्त किया गया है।
इन कर्मियों का टीकाकरण केंद्रों में प्रतिनियुक्ति किया गया है
1.धनवै पंचायत -पंचायत भवन धनवै
प्रतिनियुक्त कर्मी.... महेश चंद्र कुमार, रीता कुमारी, कल्पना कुमारी, सुलेमान मुर्मू
2. बनियारा पंचायत - पंचायत भवन बनियारा
प्रतिनियुक्त कर्मी..... तेजो दास, हेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी, तन्मय पाल, संजीव कुमार चौधरी
3. बढ़ैत पंचायत - पंचायत भवन बढ़ैत
प्रतिनियुक्त कर्मी..... सुमन कुमार मिश्रा, सावित्री कुमारी, अंजनी कुमारी, सुधीर पंडित , अजय कुमार
4. कुशियारी पंचायत - पंचायत भवन कुशियारी
प्रतिनियुक्त कर्मी...... रंजीत मंडल, सुनीता कुमारी, जोसलीन मुर्मू, बेबी कुमारी, सुभाष यादव
6. केंदुआ पंचायत - पंचायत भवन केंदुआ
प्रतिनियुक्त कर्मी....... आयुष अंसारी, रूबी कुमारी, अनिता कुमारी, संजीव कुमार चौधरी ,मधु किरण
7.लकड़बाक पंचायत - पंचायत भवन लकड़बाक
प्रतिनियुक्त कर्मी.... अवधेश मंडल नमिता कुमारी चंद्रलेखा 10 रितेश झा अजय कुमार मोनिका कुजूर
8. हंसडीहा पंचायत -पंचायत भवन हंसडीहा
प्रतिनियुक्त कर्मी... चंदन कुमार सिंह, प्रेमा कुमारी, रूबी कुमारी, विजय कुमार, सुभाष यादव
8. बभनखेता पंचायत - पंचायत भवन बभनखेता
प्रतिनियुक्त कर्मी.... चंद्रशेखर कुमार, पुतुल कुमारी, जुली कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह ,संजीव कुमार चौधरी
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment