दिनांक- 15 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0644
दिनांक 16 जून को मसलिया प्रखंड में 18+ से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निम्न स्थानों पर टीका दिया जाएगा।
सभी टीकाकरण केंद्र पर नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं..
■ रांगा पंचायत, पंचायत भवन रांगा
नोडल पदाधिकारी-सनोज कुमार दास( 8789486461) एवं नित्यानंद पंडित (8340167873)
■कुसुमघाट पंचायत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय,दुमदुमी
नोडल पदाधिकारी-सुनील मरांडी (9304058697) एवं कंचन घड़ाई (8292978364)
■ गुमरो पंचायत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ाचांदना
नोडल पदाधिकारी- गौतम कुमार (6202 604599) एवं मीनालाल हांसदा ( 9304945503)
■ नयाडीह पंचायत, पंचायत भवन नयाडीह
नोडल पदाधिकारी- अजय प्रसाद साह -(8709893154)
■ दलानी पंचायत, राजकीय मध्य विद्यालय दलाही
नोडल पदाधिकारी- विनय कुमार सिंह( 9304753147) एवं शचीदुलाल पंडित ( 7488061664)
■सुगापहाड़ी पंचायत, मध्य विद्यालय सुगापहाड़ी
नोडल पदाधिकारी राजीव सोरेन (9661580448) एवं मनोज दास (87 57508302)
■ खुटोजोरी पंचायत, पंचायत भवन खुटोजोरी
नोडल पदाधिकारी नीरज मिश्रा (7004592322) एवं उत्तम कुमार पंडित (9110925607)
■ गोलबंधा पंचायत, उप स्वास्थ्य केंद्र लहरजोड़ियां
नोडल पदाधिकारी-नूतन रेखा कुमारी (7903487609) एवं परमानंद मंडल (91134 21385)
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment