Tuesday, 15 June 2021

दिनांक- 13 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0624

 दिनांक- 13 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0624


■ सभी प्रखंडो में मिशन मोड में चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान 


■ उपायुक्त ने दिया था निदेश-लक्ष्य निर्धारित कर लोगों को टीका दी जाय 


■ उत्सवी माहौल में लोगों को दी जा रही है कोविड-19 की वैक्सीन 


■ विभिन्न प्रखंडो में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं टीकाकरण केंद्र 


■ सप्ताहांत में चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान 


■ स्थानीय भाषा में लोगों को वैक्सीन के फायदे बताए जा रहे हैं

===========================

जिले में कोरोना संक्रमण नहीं बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है।जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम योग्य लाभुकों को ससमय टीका लगे इसके लिए प्रखंड,पंचायत के साथ साथ टोला स्तर तक के ब्लू प्रिंट तैयार कर वैक्सीन देने का कार्य कर रही है।उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पिछले दिनों भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया था कि लोगों को वैक्सीन लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़े।ऐसी व्यवस्था की जाय कि लोगों को कठिनाई नहीं हो और उन्हें ससमय वैक्सीन लग जाय ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।इसे ध्यान में रखते हुए जिले में मिशन मोड में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।कम समय मे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए कार्य किये जा रहे है जागरूकता अभियान भी जगह जगह पर चलाया जा रहा है।स्थानीय भाषा मे लोगों को कोरोना के खतरे एवं वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने पहुंचे।


जिला स्तर से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन देने के लिए लक्ष्य दिया गया है।लक्ष्य के अनुरुप सभी प्रखंड अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का कार्य कर रही है।18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए अलग सेशन साइट बनाया गया है।शहरी क्षेत्र में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग सेशन साइट बनाया गया है।वही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग सेशन साइट निर्धारित है।उचित माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को तिथिवार वैक्सीन केंद्र की भी जानकारी दी जा रही है।उत्सवी माहौल में लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है।पूरे उत्सवी माहौल में लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है।जिसका परिणाम है कि विभिन्न प्रखंडों में लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका ले रहे हैं।माह जून 2021 के प्रत्येक सप्ताहांत यानि शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को चलाया जाना रहा है।लक्ष्य निर्धारित कर इस अभियान के दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका देने का कार्य किया जा रहा है।लोगों को टीका देने में कठिनाई नहीं हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीम भी गठित किया गया है। 


लोगों को जागरूक कर ही कोविड-19 के खिलाफ इस जंग को जीता जा सकता है। सभी लोग वैक्सीन लें तथा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें तभी कोराना संक्रमण के चैन को तोड़ने में हम सफल होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय भाषा में लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में बताया जा रहा है साथ ही कोरोना से बचाव के नियम के बारे में बताया जा रहा है।टीका के बारे में जागरूक कर लोगों को अपनी बारी आने पर टीका लेने की अपील भी की जा रही है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment