Wednesday, 16 June 2021

दिनांक- 15 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-642

 दिनांक- 15 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-642


अपनों को खो कर भी कोरोना को हराने  का जज्बा कम नहीं हुआ...


काठीकुंड प्रखंड में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक पुष्पलता मुर्मू ने कोरोना काल  में अपने एक रिश्तेदार को खो दिया। कार्य करने के दौरान दो बार इनकी तबीयत भी बिगड़ी लेकिन कार्यालय से कोविड वैक्सीन लिए जाने के कारण इन्हें कुछ नहीं हुआ। यह लगातार टीकाकरण अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहीं हैं। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने  पुष्पलता मुर्मू के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह हर दिन अपने कार्य को करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीका लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करती है। इस कोविड काल में हर व्यक्ति काम से बचना चाहता है लेकिन इन्होंने कभी भी अपने काम में कामचोरी नहीं की बल्कि हर दिन कुछ नई योजना के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए तैयार रहती। कोविड संक्रमण में इन्होंने अपनो को खोया लेकिन इसका जरा सा भी प्रभाव अपने कार्य में नहीं पड़ने दिया। इनके इस जज्बा को जिला प्रशासन सलाम करता है। 


पुष्पलता मुर्मू का कहना है कि मैंने इस कोरोना संक्रमण में अपनों को खोया है मैं नहीं चाहती कि कोरोना संक्रमण के वजह से किसी और की भी जान जाए।  

यह मेरा प्रखंड है यहां के लोग मेरे हैं। इन्हें जागरूक कर टीका दिलवाना मेरा दायित्व है। जागरूकता के अभाव में कोई ग्रामीण टीका से वंचित ना रहे इसी लिए मैं अपने काम के साथ साथ लोगों को जागरूक भी करती हूँ। 


आज पिपरा पंचायत के ग्राम लकड़ापहाड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में इनके द्वारा ग्रामीणों को टीका लेने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment