दिनांक- 14 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0637
दिनांक 15 जून को मसलिया प्रखंड में 18+ से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निम्न स्थानों पर टीका दिया जाएगा।
दिनांक 15 जून यानि इस मंगलवार को
■ हरोरायडीह पंचायत, प्रा.वि सिदपहाड़ी
नोडल पदाधिकारी-सेलेनटियस मुर्मू(9546115622) एवं नित्यानंद पंडित (8340167873)
■कुसुमघाट पंचायत, प्रा. वि इसमाला
नोडल पदाधिकारी-सुनील मरांडी (9304058697) एवं कंचन घड़ाई (8292978364)
■ रांगा पंचायत,उ.म.वि झिलुवा
नोडल पदाधिकारी-सनोज कुमार दास( 8789486461) एवं एमानुएल मुर्मू (7033582977)
■ सांपचाला पंचायत, म. वि. बेलगंजिया
नोडल पदाधिकारी- मथियस मुर्मू (9304733082) एवं मनोज दास (8757 508302)
■ सुगापहाड़ी पंचायत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा-2
नोडल पदाधिकारी राजीव (96615 80448)
■ आमगाछी पंचायत, पंचायत भवन आमगाछी
नोडल पदाधिकारी सुरेश प्रा भंडारी( 8789267010) एवं श्रीकांत यादव (9110192536)
■ हथियापाथर पंचायत, प्राथमिक विद्यालय गङद्वारा
नोडल पदाधिकारी- आरनेष्ट बास्की (9110159589)
■ बास्कीडीह पंचायत, प्राथमिक विद्यालय बीचकोड़ा
नोडल पदाधिकारी- जनार्दन मंडल (7004139391) एवं मीनालाल हांसदा ( 93049 45503)
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment