Wednesday, 29 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 210 दिनांक - 29/07/2015

राजकीय श्रावणी मेला के उद्घाटन का राजकीय समारोह 31 जुलाई 2015 को नहीं होगा


दुमका दिनांक 29 जुलाई 2015
दिनांक 31 जुलाई 2015 को उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला संयुक्त रूप से सभी पुलिस कर्मियों एवं मेला कर्तव्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को वासुकिनाथधाम में संयुक्त रूप से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य प्रदर्षनी पंडाल में स्थित मयूराक्षी मंच से संबोधित करेंगे। सभी कर्मी उसी समय से अपने अपने कर्तव्यों में जुट जायेंगे। इस राजकीय श्रावणी मेला के उद्घाटन का राजकीय समारोह 31 जुलाई 2015 को नहीं होगा। ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 ए0 पी0 जे0 अब्दूल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित है। 

Tuesday, 28 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 209 दिनांक - 29/07/2015

दुमका दिनांक 29 जुलाई 2015
भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का दल को आज वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 की तैयारियांे से अवगत कराया गया। मेला की तैयारियों को देखकर वे काफी संतुष्ट थे। जलार्पण व्यवस्था प्रदर्षनी पंडाल एवं विछड़ों को हम मिलाते हैं जैसे सूचना सहायता षिविर जैसी व्यवस्था की उन्होंने सराहना की। उनका विचार था कि बड़ी संख्या में स्वंसेवकों के श्रमदान के माध्यम से सफाई व्यवस्था को मुकम्मल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर कई अधिकारियों ने बाबा वासुकिनाथ की पूजा अर्चना की। 
उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें संबोधित करते हुए प्रषासन की चुनौतियों और उनसे किस प्रकार निबटा जाय इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कर्तव्य के प्रति समर्पण और निष्ठा रहती है तो आम जनता में इसका सकारात्मक संदेष जायेगा और आप उनका विष्वास जीत सकते है। उपायुक्त को परीक्ष्यमान अधिकारियों ने बताया कि मलुटी के सांस्कृतिक धरोहर को देखकर वे बहुत प्रभावित हुए धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से इसके विकास की बहुत संभावना है। मसानजोर डैम के जलाषय में मत्स्य पालन कर एक पूरा उद्योग चलाया जा सकता है। जलाषय के जल का आर्थिक दोहन किया जाना चाहिए। श्री सुषांत गौरव ने पूरे दल की ओर से उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा को उनके मार्गदर्षन और सानिध्य के लिए धन्यवाद एवं आभार पकट किया। उपायुक्त ने उन्हें भावी कार्यषील जीवन के लिए शुभकामनायें दी।  
 बैठक में उपायुक्त के अलावा सभी प्रषिक्षु आई0ए0एस0 नैन्सी सहाय, सुषांत गौरव, वरूण रंजन, भेर सिंह यादव, फैज अक अहमद मुमताज, शषि रंजन एवं सत्र प्रबंधक रत्नाकर तिवारी तथा क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क उपस्थित थे। वासुकिनाथधाम में प्रषिक्षु आई0ए0एस0 के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार एवं क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा मौजूद थे।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 208 दिनांक - 28/07/2015

दुमका दिनांक 28 जुलाई 2015
भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का 24/07/2015 से 06/08/2015 तक राज्य परिभ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न जिलों के महत्वपूर्ण स्थलों का परिदर्षन कराया जाना है। परिभ्रमण कार्यक्रम के अनुसार परीक्ष्यमान आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दुमका जिला में परिभ्रमण कार्यक्रम दिनांक 28/07/2015 एवं 29/07/2015 को निर्धारित है। आज दिनांक 28 जुलाई 2015 को प्रषिक्षु आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दल सर्वप्रथम दुमका जिला के ऐतिहासिक ग्राम मलुटी पहुँचे। वहाँ उन लोगों ने मलुटी के टेराकोटा आर्ट को देखा, इसके ऐतिहासिक महत्व को समझा और झारखण्ड सरकार के द्वारा वहाँ पर्यटन विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को नजदीक से देखा। श्री गोपाल दास मुखजी ने मलुटी के इतिहास और संस्कृति के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मलुटी परिभ्रमण के दौरान षिकारीपाड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं बबलु चटर्जी साथ में थे। 
 मलुटी परिभ्रमण के पश्चात भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का दल कनाडा सरकार के सहयोग से 1950 के दषक में बने मसानजोर डैम के साथ-साथ इस डैम से सिंचाई और बिजली के उपयोग एवं संभावनाओं, मसानजोर डैम में वर्तमान मंे हाईडल पावर से लगभग 4 मेगावाट बिजली का उत्पादन एवं 38 करोड़ की लागत से झारखण्ड सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा शुरू किये गये बायाँ कनाल जीर्णोद्धार सह लाईनिंग के कार्य को भी देखा। मसानजोर डैम का परिभ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बी0पीओ0, दुमका साथ में थे। 
क्षेत्रीय उपनिदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा नोडल पदाधिकारी के रूप भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक दल के साथ-साथ रहे। 






सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 207 दिनांक - 28/07/2015

दुमका दिनांक 28 जुलाई 2015
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2015-16 अन्तर्गत दिनांक 27/07/2015 को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक हुई, जिसमें 91 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया है। कुल 60 आवेदकों का चयन किया गया, 27 आवेदनपत्र अस्वीकृत किया गया तथा 04 आवेदक अनुपस्थित रहे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 206 दिनांक - 28/07/2015

दुमका दिनांक 28 जुलाई 2015
भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का 24/07/2015 से 06/08/2015 तक राज्य परिभ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न जिलों के महत्वपूर्ण स्थलों का परिदर्षन कराया जाना है। परिभ्रमण कार्यक्रम के अनुसार परीक्ष्यमान आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दुमका जिला में परिभ्रमण कार्यक्रम दिनांक 28/07/2015 एवं 29/07/2015 को निर्धारित है। आज दिनांक 28 जुलाई 2015 को प्रषिक्षु आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दल दुमका जिला के ऐतिहासिक ग्राम मलुटी तथा मसानजोर डैम का परिभ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है। क्षेत्रीय उपनिदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा नोडल पदाधिकारी के रूप में उनके साथ रहेंगे। 
श्री झा ने बताया कि प्रषिक्षु आई0ए0एस0 का यह दल मलुटी के टेराकोटा आर्ट को देखने, इसके ऐतिहासिक महत्व को समझने और झारखण्ड सरकार के द्वारा वहाँ पर्यटन विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को नजदीक से देखने की इच्छा रखता है। प्रषिक्षु आई0ए0एस0 कनाडा सरकार के सहयोग से 1950 के दषक में बने मसानजोर डैम के साथ ही इस डैम से सिंचाई और बिजली के उपयोग एवं संभावनाओं की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। मसानजोर डैम में वर्तमान मंे हाईडल पावर से लगभग 4 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। टीम यहाँ पर 38 करोड़ की लागत से झारखण्ड सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा शुरू किये गये बायाँ कनाल जीर्णोद्धार सह लाईनिंग के कार्य को भी देखेगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 205 दिनांक - 28/07/2015

दुमका दिनांक 28 जुलाई 2015
संताल परगना के आयुक्त श्री एल ख्यांग्ते ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि भारत ने अपना सच्चा सपूत खो दिया है।
दुमका जिला के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत के करोड़ो युवाओं के प्रेरणा डा0 कलाम की मृत्यु ने हमें स्तब्ध कर दिया है। सन् 2020 में विकसित भारत का सपना पूरा करने का लक्ष्य हासिल करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 204 दिनांक - 27/07/2015

दुमका दिनांक 26 जुलाई 2015
आयुक्त संताल परगना प्रमंडल एल0 ख्यांग्ते तथा उपायुक्त ने आज वासुकिनाथ श्रावणी मेला 2015 की तैयारियों का जायजा लिया। साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं अधिकारियों को निदेष देते हुए आयुक्त ने कहा कि मेला में साफ सफाई का विषेष ध्यान रखें। नियमित सफाई हो तथा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी कार्य करें। पुलिस आवासन सहित सभी निर्माणाधीन पंडालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि उद्घाटन से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए।
सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 203 दिनांक - 26/07/2015

अगर मैं भी दबाब दूँ तो ना सुनें...
-रणधीर सिंह, मंत्री, कृषि एवं गन्ना विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
दुमका दिनांक 26 जुलाई 2015
दुमका के सूचना भवन में कृषि एवं गन्ना विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने प्रमंडल स्तरीय विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को मंत्री ने यह स्पष्ट निदेष दिया कि वे किसी के बेजा दबाब में आकर गलत कार्य न करें। अगर मैं भी दबाब दूँ तो आप ना सुनें, निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहण करें। श्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में औसत से अच्छी वर्षा हुई है तथा पाकुड़ और साहेबगंज में धान रोपनी लगभग 80 प्रतिषत से अधिक है। किन्तु दुमका और गोड्डा 40 प्रतिषत, देवघर 55 तथा जामताड़ा 60 प्रतिषत है। दुमका, गोड्डा, देवघर और जामताड़ा पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वर्षा के अनुरूप अभी भी रोपनी का समय बाकि है। अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। मंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों का कार्य प्रदर्षन अच्छा नहीं होगा। उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने से सरकार हिचकेगी नहीं। 
मंत्री ने कृषि रथ यात्रा के लम्बित विपत्रों का एक सप्ताह के अन्दर भुगतान करने का निर्देष दिया। उन्होंने क्षोभ प्रकट किया कि आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद कार्य होने के उपरांत भुगतान लम्बित है। 
श्री रणधीर सिह ने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में पैक्स, सहकारिता और लैम्पस की भी माॅनिटरिंग करें। गड़बडी पाये जाने पर कार्रवाई करने पर हिचके नहीं। लैम्पस से किसानों का नाम लेकर पता करें कि वस्तुतः उन्हें लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं। किसानों के बीच जायें वहाँ कार्यषाला का आयोजन करें और उन्हें धान का अलावा दलहन और तेलहन के फसल लगाने के के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पदाधिकारियों को चेताया कि प्राप्त आवंटन के अनुरूप व्यय नहीं होने पर अधिकारी नपेंगे। 
परती भूमि पर कृषि को बढ़ावा और भूमि जाँच नियमित रूप से होनी चाहिए। साहेबगंज में सरकारी खाद व्यवसायी द्वारा सूचनपट नहीं लगाये जाने की षिकायत प्रमाणित है अतः वहाँ के जिला कृषि पदाधिकारी को अविलम्ब लाईसेंस रद्द करने का निर्देष दिया। किसी भी जिला में सूचनापट नहीं जाने पर व्यवसायी का लाईसेंस रद्द किया जाय। 
मंत्री ने श्रीविधि से खेती एवं तालाबों एवं आहारों के जीर्णोद्धार के साथ पानी पंचायत को बढ़ावा देने का निर्देष दिया। राज्य के लिए निर्धारित कुल 600 ट्रैक्टरों में संताल परगना के लिए निर्धारित 194 ट्रैक्टरों का वितरण 15 अगस्त तक शतप्रतिषत पूरा किया जाय। यह सुनिष्चित करें कि कृषि उपकरण बैंक का लाभ किसान अधिक से अधिक संख्या में उठा सके। 
मंत्री ने मत्स्य, गव्य विकास सहित पशुपालन के लिए चलाये जा रहे सभी योजनाओं में तत्परता से कार्य करने का निर्देष अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रषिक्षण दिये जाने में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। पशुपालन की विभिन्न योजनाओं में जिनमें गाय, सुअर, बकरी आदि सम्मिलित है के क्रियान्वयन में किसी प्रकार का पक्षपात या मनमाने ढंग से लाभुकों के चयन की षिकायत पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में सरकार हिचकेगी नहीं। 
बैठक में कृषि निदेषक श्री जटा शंकर चैधरी, निदेषक भूमि संरक्षण श्री राजीव कुमार, प्रमंडलीय संयुक्त निदेषक कृषि, संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सभी मुख्य अनुदेषक प्रषिक्षण एवं प्रसार संस्थान, सभी अनुदेषक प्रषिक्षण एवं प्रसार संस्थान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।         

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 202 दिनांक - 25/07/2015
 दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
संताल परगना महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रसिद्ध इतिहासविद प्रोफेसर सुरेन्द्र झा एवं मधुपुर काॅलेज में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 षिवषंकर राउत द्वारा लिखित ‘‘हिस्ट्री आॅफ द संताल्स आॅफ जंगल तराई’’ का लोकार्पण आज संताल परगना महाविद्यालय के सभागार में झारखण्ड सरकार की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सिदो कन्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 कमर हसन प्रतिकुलपति डाॅ0 सत्य नारायण मुण्डा क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा उपस्थित थे तथा सभा की अध्यक्षता इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 रेणुका नाथ ने किया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 201 दिनांक - 25/07/2015
 दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी ने आज सी0एस0 कार्यालय में दुमका के स्वास्थ्य मामलों का जायजा लिया। उन्होंने दुमका में पदस्थापित किन्तु राँची एवं बोकारो आदि अन्यत्र जगहों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु सिविल सर्जन से ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य अवधि में डाॅक्टर अस्पताल में रहे यह सुनिष्चित किया जाय। मसलिया में चिकित्सक विहीन होने के कारण कम से कम तीन दिन प्रतिनियुक्त डाॅक्टर की उपस्थिति सुनिष्चित करने का निदेष दिया है। अस्पताल के रखरखाव तथा चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निदेष डाॅ0 लोईस मरांडी ने दिया। उन्होंने कहा कि असाध्य रोग की नियमावली में जो नये नियम जोड़े गये है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को फायदा हो सके इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 200 दिनांक - 25/07/2015
दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
नगर पंचायत वासुकिनाथधाम में सफाई कर्मियों के हड़ताल से साफ सफाई को प्रभावित होते देख कर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने सीधी वार्ता की और उन्हे आष्वासन दिया कि नगर विकास मंत्री तक यह बात पहुँचाएंगी। उन्होंने विष्व स्तरीय श्रावणी मेला के महत्व को देखते हुए हड़ताल को मेला अवधि तक स्थगित करने की अपील की। हड़ताल कर्मियों ने कहा कि वे स्वयं श्रावणी मेला को देखते हुए कांवरियों कि सेवा करने के लिए श्रम दान कर साफ-सफाई में हाथ बटाने पर विचार कर रहे हैं। 
सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 199 दिनांक - 25/07/2015


श्रावणी मेला में सभी लोग समर्पण एवं सेवा भाव से काम करें...
- समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी 
दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
प्रखंड कार्यालय, जरमुण्डी सभागार में श्रावणी मेला 2015 की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि सभी लोग सेवा और समर्पण की भाव से कार्य करें। विष्वस्तर के इस मेले में साफ-सफाई कि चाकचैबंद व्यवस्था हो, सरप्लस मजदूर रखे जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कि भावनाओं के अनुरूप देव स्थलों सहित सभी स्थलों की साफ-सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनमाने ढंग से टाॅल टैक्स न वसूले जायें तथा मेला में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने या तंग किये जाने की षिकायत होने पर गलत संदेष जाएगा। श्रावणी मेला 2015 के उपरांत देवघर से वासुकिनाथधाम तक वैकल्पिक मार्ग जो कांवरिया पथ के नाम पर चिन्हित है। उसके निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाय। हंसडीहा के रास्ते नोनीहाट तक सभी बिजली खंभों पर बल्ब के माध्यम से प्रकाष की व्यवस्था की जाय। मेला के दौरान भी नियमित पैट्रोलिंग एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मेला में तीन एम्बुलेंस की तैनाती पर्याप्त नहीं होगी इसलिए और अधिक संख्या में एम्बुलेंस लगाये जाये। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ने कहा कि वैकल्पिक कांवरिया पथ का निर्माण कराया जाना चाहिए। देवघर से वासुकिनाथधाम के बीच में सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य अभी पूरा नही हुआ है साथ-ही-साथ मेला शुरू होने से पहले इसे पूरा किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर ने बताया कि वासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र में विद्युत की व्यवस्था के लिए भूमिगत वायरिंग कराई जाय ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना का अंदेषा न रहे। बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि सबके सहयोग से मेला सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सभी विभागों की समीक्षा भी की गई और आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिना समय गंवाये सभी विभाग अपने अपने कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करें।    
बैठक में समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोइस मरांडी के अलावा पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद, देवेन्द्र कुंवर, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, नगर पंचायत वासुकिनाथधाम का अध्यक्ष मंटु लाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकार परमेष कुषवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट गौतम कुमार, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास अभिकरण ज्योति शंकर प्रसाद, विक्रम दास, महेष प्रसाद सिंह, अजय कुमार यादव, सुरेष यादव, कौषल किषोर भगत, आर0 के0 श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रसाद, डाॅक्टर सुदेष कुमार, भूदेव प्रसाद, उज्जवल कुमार झा, गौरव कांत, मुरारी कुमार साह, दिनेष चंद्र, सुरेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार, मनोज कुमार साह, शैलेष कुमार राव, विजय प्रसाद, स्वरूप कुमार सिन्हा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन पत्रलेख, मनोज पंडा, महेष राज, कैलाष साह, सोमनाथ यादव, बमबम पंडा आदि उपस्थित थे।





Friday, 24 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 198 दिनांक - 24/07/2015

दुमका दिनांक 24 जुलाई 2015
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड द्वारा इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्री के0 विद्यासागर की अध्यक्षता में संताल परगना प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें प्रमंडल के सभी छः जिलों के सिविल सर्जन एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में सभी जिलों के योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा किया गया। प्रधान सचिव ने सख्त निर्देष देते हुए सहियाओं का लम्बित बेतन अविलम्ब भुगतान करने का आदेष दिया। विभाग के योजनाओं पर लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद भी बजट का 10 प्रतिषत भी खर्च नहीं किये जाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छः जिलों में आवंटित राषि का ससमय व्यय करें। 
अस्पतालों में डाॅक्टर, दवा एवं साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने की जरूरत है। षिकायत मिली है कि अस्पतालों में डाॅक्टर अनुपस्थित रहते हैं एवं दवा भी उपलब्ध नहीं रहता है साथ ही अस्पताल में गंदगी बनी रहती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनुपस्थित डाॅक्टरांे एवं कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जायगा। परिवार नियोजन, पल्स पोलियो एवं कालाजार संबंधित रोगों पर भी विषेष समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई कर्मियों से कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टिकरण पूछने का निर्देष सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने कहा कि संतोषजनक प्रगति नहीं होने तथा लापरवाही पाये जाने पर सिविल सर्जन इसके जिम्मेवार होंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 197 दिनांक - 24/07/2015


दुमका दिनांक 24 जुलाई 2015
आज सूचना भवन सभागार, दुमका में क्षेत्रीय उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्वरूप पर सभी विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक की गई। 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय समारोह का अभिन्न हिस्सा होता है। इसलिए माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के समक्ष उत्कृष्ट स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना चाहिए जिससे संथाल परगना प्रमंडल एवं दुमका जिला की छवि बेहतर रूप से प्रस्तुत की जा सके। यह बात बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक ने सभी विद्यालय प्रधानों सेे कहा। 
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक कार्यक्रम वंदना या प्रार्थना पर आधारित हो, एक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखे ऐसा कार्यक्रम हो तथा शेष कार्यक्रम देष भक्ति पर आधारित होगा। माननीय राज्यपाल का स्वागत जनजातीय पारंपरिक विधि से नृत्य एवं संगीत के माध्यम से किया जाएगा। एक समूह नृत्य में संथाल परगना के जनजातीय सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्षित किया जाएगा। कुल दस कार्यक्रम होंगे। जामताड़ा और देवघर से एक-एक प्रतिनिधि कार्यक्रम के रूप में आॅडिसन के लिए बुलाया जाएगा। दिनांक 7 अगस्त 2015 को इन्डोर स्टेडियम में कार्यक्रम का चयन किया जाएगा तथा दिनांक 5 अगस्त 2015 को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में राष्ट्रगान का चयन किया जाएगा। चयन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी दलों को स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्षित करने हेतु प्रयास करने के लिए प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। जिससे जिन विद्यालयों के सांस्कृतिक दल का चयन नहीं होता है तब भी उन्हें अगले वषों के लिए बेहतर कार्यक्रम तैयार करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 
बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक के अलावा जिला षिक्षा उपाधीक्षक सेहरी टुडू, जिला जेन्डर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी, $2 नेषनल उच्च विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, प्राचार्य संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी फादर आबेष किस्कू, प्राचार्य झारखण्ड कला केन्द्र गौर कान्त झा, धनंजय कुमार मिश्रा, सुमीता सिंह, स्मिता आनन्द, अनुज कुमार दूबे, सुनिता टी0 हांसदा, श्याम बिहारी राय, औंकार कुमार, कन्हैया लाल दूबे, सुरेष प्रसाद मेहता, एमानुएल सोरेन, रोजलिलि मरांडी, बादलमय झा, अमिय स्वर्णलता, सर्विना पारिजात, मेरिका मरांडी, कुसुम बास्की, देवाषीष बनर्जी, स्टेंसिला सोरेन, सोनिया कुमारी, कालिचरण हेम्ब्रम, अषोक कुमार साह, रघुनंदन मंडल, संजय कुमार नायक आदि उपस्थित थे। 



Thursday, 23 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 196 दिनांक - 23/07/2015

झारखण्ड में बिजली की आवष्यकता पूरी करने के लिए कृत संकल्प
संथाल परगना में बहेगी विकास की बयार  
- श्री रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड 
दुमका दिनांक 23 जुलाई 2015
220/132 केवी ग्रिड सब-स्टेषन दुमका एवं 220 केवी, दुमका-रूपनारायणपुर संचरण को लोकार्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में विकास की बयार बहेगी। इसे कोई रोक नहीं सकता। क्योंकि जनता विकास चाहती है और विकास के लिए जनता ने हमें सत्ता दी है। संताल परगना के सभी छः जिलों में 180 मेगावाट बिजली आपूर्ति बहाल होगी और 15 सितम्बर से पाकुड़ ग्रीड सब स्टेषन के चालू होने पर 350 मेगावाट बिजली जनता को मिलेगी। मधुपुर ग्रीड सब स्टेषन 15 अगस्त तक चालू हो जाएगा। इस तरह समयबद्ध तरीके से हम उर्जा के समस्या को दूर करेंगे। 2019 तक 2400 मेगावाट बिजली तथा 2022 तक 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। एन0टी0पी0सी0 के अलावा टी0वी0एन0एल0 के एक और यूनिट के माध्यम से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होनं कहा कि पिछले 14 वर्षांे में बिजली उत्पादन कोई ध्यान नहीं दिया गया। हमारी सरकार बिजली मुहैया तो करेगी ही साथ ही साथ विद्युत के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी। 
श्री रघुवर दास ने कहा कि कार्यक्रम से पूर्व मदनपुर सब स्टेषन क्षेत्र के 10 गांवों के युवकों ने विकास के लिए बिजली के लिए अपनी मांग रखी अटल ग्रामीण विद्युतिकरण योजनाओं के तहत विद्युतीकरण का कार्य कल से ही शुरू हो जाएगा। इन गावों में इस योजना के तहत विद्युत आपूर्ति की जाएगाी। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से झारखण्ड विद्युत की समस्याआंे से जूझ रहा है तथा बिजली विभाग की उदासीनता भी जगजाहिर रही है। किन्तु अब माहौल बदल गया है। अब समयबद्ध तरीके से कार्य होगा और सरकार का कोई विभाग जन मुद्दों पर उदासीन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए सब मिल कर काम करें। विपक्ष की भूमिका भी विकास के लिए सकारात्मक हो। राजनीति का ध्येय या सत्ता का ध्येय विकास होना चाहिए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना की बदहाली को सरकार में आने से पहले मैंने बहुत करीब से महसूस किया है। मैंने यह संकल्प लिया यदि मैं सत्ता में आऊँगा तो संथाल परगना का काया कल्प होगा। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त से 12000 पोषण सखी की बहाली तथा सितम्बर माह तक प्राथमिक षिक्षकों की नियुक्ति, अस्पतालों में डाॅक्टर की बहाली, 15 नवम्बर तक इन्टर एवं महाविद्यालयों में षिक्षकों कि नियुक्ति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हर बच्चों को टैबलेट सहित हर क्षेत्र में विकास के कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अषिक्षा के साथ महिलाओं में प्राप्त कुपोषण को दूर करना मेरा ध्येय है। अनुसुचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत 4000 गांवों में सम्पूर्ण विकास कार्य किया जाएगा। अनुसुचित जनजाति स्वयं सहायता समूहों को 2 लाख रू0 तथा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इन गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनो बदलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में कुछ करने का ध्येय लेकर सबको देष सेवा के लिए आगे आना चाहिए। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी, श्रम मंत्री श्री राज पलिवार तथा कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री रणधीर सिंह, पूर्व उप मुख्य मंत्री स्टीफन मरांडी तथा जामा की स्थानीय विधायिका श्रीमती सीता सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया और इस लोकार्पण को संथाल परगना के हित में एक अविस्मरणीय पहल बताया। 
इस अवसर पर उर्जा के प्रधान सचिव, एस0के0जी0 राहटे, संचरण के मुख्य महा प्रबंधक श्री सुनिल कुमार, संताल परगना के आयुक्त, एल0 खियांग्ते, पुलिस उप महानिरीक्षक, दुमका के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।            











Wednesday, 22 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 195 दिनांक - 22/07/2015
दुमका दिनांक 22 जुलाई 2015

प्रमंडल स्तरीय संताली प्रषिक्षक का चयन किया गया। संताली नृत्य, संगीत और वाद्य कला के लिए कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेषालय के अन्तर्गत झारखण्ड कला मंदिर दुमका में प्रषिक्षकों का पैनल बनाने हेतु एक चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। चयन समिति में अध्यक्ष के रूप में श्री अजय नाथ झा क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग संताल परगना प्रमंडल, दुमका के साथ-साथ सदस्य के रूप में वरीय कलाकार श्री कालीचरण हेम्ब्रम, श्री रसिक बास्की, एमानुएल सोरेन, गौरकान्त झा एवं लेखापाल श्री फुलजेन्स तिर्की थे। विषेष आमंत्रित चयन समिति के सदस्य के रूप में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के श्रीमती सुषीला मुर्मू, श्रीमती रूबी बेसरा, श्रीमती झुमरी सोरेन एवं श्रीमती प्रेमलता हेम्ब्रम उपस्थित थे। प्रतिभागियों की अंतर्वीक्षा के लिए निबन्धक के रूप में क्रमषः षिक्षक श्री मदन कुमार एवं श्री देवानन्द सोरेन के साथ-साथ सहायक श्री दिवाकर सिंह एवं लेखापाल फुलजेन्स तिर्की थे। 
चयन कार्यक्रम में लगभग 13 प्रतिभागी नृत्य संगीत प्रषिक्षक पद में साक्षात्कार हेतु श्री सामुएल मुर्मू, मार्सल मुर्मू, बाबुलाल मिर्धा, सोनानाल हेम्ब्रम, मानिक सेन हेम्ब्रम, भोगोत किस्कू, एवं दरोगा सोरेन, उपस्थित हुए। नृत्य संगीत महिला प्रषिक्षक पद हेतु धनी मराण्डी, लेवेन्ती टुडू, बबीता मुर्मू, मिनोती सोरेन, प्रमिला सोरेन एवं सोना सोरेन साक्षात्कार में उपस्थित हुए। 
इस अवसर पर होड़ सोम्बाद के कार्यकारी संपादक तथा प्रसिद्ध कलाविद श्री चुण्डा सोरेन सिपाही तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार श्री सुरेन्द्र यादव एवं श्री पंकज पाठक भी मौजूद थे।  
उपनिदेषक ने बताया कि संताली प्रषिक्षक प्रमंडल के चयनित युवा कलाकारों को संताली गीत, नृत्य और वाद्य का प्रषिक्षण देंगे। इससे संताल परगना कि सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी मेल ले जाना सहज होगा।







सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 194 दिनांक - 22/07/2015
दुमका दिनांक 22 जुलाई 2015

उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला ने मेला में ड्यूटी करने के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों से उनके आवासन स्थल पर जाकर उनकी समस्याओं को समझा और दूर करने का निर्देष दिया। इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सेवा भावना से आप अपनी ड्यूटी करें। यह संदेष जाना चाहिए कि मेला क्षेत्र में प्रषासन और पुलिस ने भक्त जनों को अपनी सर्वोत्तम सेवा दी है। अपने किसी भी गलत आचरण से या किसी को गलत तरीके से मदद पहुँचाने जैसे आरोप आप पर न लगे इसका विषेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवा का संकल्प ही कर्तव्य का सबसे बड़ आधार होगा। अनुषासन को सर्वोच्च प्रथमिकता कर्तव्य पर हमेषा बने रहें, इसका ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक आवासन स्थल पर एक सम्पर्क अधिकारी रखा गया है। जो इनकी समस्याओं को दूर करेगा।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 193 दिनांक - 22/07/2015
दुमका दिनांक 22 जुलाई 2015

साफ-सफाई पर रहेगा पूरा जोर। उपायुक्त ने यह बात जरमुण्डी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जरमुण्डी वासियों, वासुकिनाथधाम के पंडा समाज के प्रतिनिधि सदस्यों, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित रखे। उपायुक्त ने नागरिकों के सुझाव पर अंचल अधिकारी को यह निदेष दिया कि फुटपाथ एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान न लगाने दिया जाय। स्थानीय आम नागरिकों को मेला में सहयोग कराने हेतु आगे आने की अपील उपायुक्त ने की। मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले दुकानों से आधिकारिक दर से वसूली नगर पंचायत करेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि यह मेला सबका है और यहाँ आने वाले श्रद्धालु यह भावना लेकर जायें कि अगली बार हम बड़ी संख्या में यहाँ फिर आयेंगे, ऐसा प्रयास हमें करना चाहिए। हमें न केवल अपना कार्य बल्कि अपनी पूरी मानसिकता सेवा पर केन्द्रित करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला ने कहा कि 24 घंटे पुलिस तत्परता से कार्य करेगी। ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी अपने प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी पर बने रहेंगे। आम नागरिकों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आपके मदद के लिए रहेगी और आप भी कर्तव्य निष्पादन में इनका  सहयोग करें। स्वास्थ्य मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी अपने षिविर में उपस्थित रहें, तथा सेवा भावना से कार्य करें। इस अवसर पर उपायुक्त के माध्यम से यह अपील की गई कि विक्स, मूव आदि कांवरियों की जरूरत की दवाई आम नागरिक दान स्वरूप उपनिदेष सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को   सूचना भवन, दुमका में दे सकते हैं। स्वास्थ्य षिविर एवं सूचना सहायता षिविर के माध्यम से कांवरियों को जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए दिया जा सके। 
उपायुक्त ने श्रावणी मेला के उद्घाटन स्थल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निर्माणाधीन प्रदर्षनी पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्य 26 तारीख तक पूरा कर लेने का निर्देष दिया। श्रावणी मेला के प्रषासनिक षिविर के निर्माण स्थल पर व्याप्त कचड़े को कल तक हटाने का निर्देष नगर पंचायत को दिया। 
बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला, पूर्व सांसद श्री अभय कांत प्रसाद, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मंटु लाहा, उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक श्री अषोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, अंचल अधिकार श्री परमेष कुषवाहा, सहायक अभियन्ता पेयजल श्री अजय कुमार यादव, अध्यक्ष पंडा घर्मरक्षिणी सभा श्री मनोज पंडा, श्री दिनेष चन्द्र मिश्र, श्री मुन्ना मिश्रा, श्री देवेन्द्र प्रसाद, श्री राजू झा पंडा, थाना प्रभारी हंसडीहा, श्री अजय कुमार, मंदिर प्रबंधक श्री चन्द्रषेखर झा, श्री सोमनाथ यादव, श्री सारंग झा, श्री कुन्दन झा, श्री महोष प्रसाद सिंह श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, श्री सिंहेष्वर महतो, श्री कुन्दन पत्रलेख आदि उपस्थित थे।



Tuesday, 21 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 192 दिनांक - 21/07/2015
दुमका दिनांक 21 जुलाई 2015

आज वासुकिनाथधाम में नवनिर्मित टाटा नगर बासुकीनाथ मंडली धर्मषाला के बासुकी वाटिका का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने अपने कार्यकायल में ही मधुपुर को जिला और जरमुण्डी को अनुमंडल बनाने की बात कही।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 191 दिनांक - 21/07/2015

देवघर, वासुकीनाथधाम, मलूटी व तारापीठ टूरिस्ट सर्किट से जुड़ेगा

जरमुण्डी अनुमंडल बनेगा

- मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास
दुमका दिनांक 21 जुलाई 2015

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रधुवर दास ने आज प्रसिद्ध तीर्थस्थल वासुकिनाथधाम में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके पश्चात श्री दास ने बासुकीनाथ में नवनिर्मित टाटा नगर बासुकीनाथ मंडली धर्मषाला के बासुकी वाटिका का उद्घाटन किया। 
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का विकास सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी निःस्वार्थ भाव से इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए आगे आयंे। क्या पक्ष - क्या विपक्ष। सबका एक ही ध्येय होना चाहिए राज्य का विकास। उन्होंने कहा कि बैद्यानाथधाम, वासुकिनाथधाम, मलूटी और पष्चिम बंगाल राज्य में वीरभूम जिलान्तर्गत तारापीठ एक टूरिस्ट सर्किट से जुड़ेगा। उन्होंने सभी वर्ग के लोगांे से अपनी सोच व्यापक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं सुषासन और जनसेवा के लिए राजनीति में आया हूँ। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही जरमुंडी अनुमंडल बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी राज्य के आन और शान हैं। चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार सुरक्षित झारखण्ड निर्माण के प्रति भी कृत संकल्प है। उन्हांेने टाटा नगर बासुकीनाथ मंडली को बधाई देते हुए कहा कि स्वैच्छिक संस्थाएँ हमारे समाज के विकास की आत्मा है। यह भारतीय परम्परा भी है कि हम अपने आय का दसवाँ हिस्सा परोपकार मंे खर्च करें। हमें इस सुन्दर भवन निर्माण में परोपकार के धन दान करने वालों के साथ इस भवन को बनाने वाले मजदूरों द्वारा किये गये श्रम को भी नमन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारी पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ काम करें। अगर उनसे कोई गैर इरादतन भूल होती है तो उसे माफ किया जा सकता है। किन्तु जान बुझकर किया गया अपराध या भ्रष्टाचार माफ नहीं होगा। भ्रष्टाचार पर अंकुष लगाने के लिए डायल 181 की व्यवस्था शुरू की गई है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण बर्दाष्त नहीं किया जाएगा, इसे हटाया जाएगा। किन्तु हमारी सरकार किसी को उजाड़ेगी नहीं, पहले पूनर्वास होगा, तभी विस्थापन की बात होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड को देष का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सबको अपने निजी हितों कि कुर्बानी देनी चाहिए। राज्य हित सबसे पहले। 
मुख्यमंत्री ने इन्दौर से आये सत्यनारायण मौर्य द्वारा प्रस्तुत की गई भारत माता की आरती जिसमें सबको जगाने का सुर था तो साथ-ही साथ चित्रकला का अद्वितीय निदर्षन भी था, कि भूरि-भूरि प्रषंसा की। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। श्रम मंत्री श्री राज पलिवार ने कहा कि परोपकार की भावना सबसे उपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में ही मधुपुर जिला और जरमुण्डी अनुमंडल बने। ऐसी उनकी इच्छा है। 
इस अवसर पर जरमुण्डी के विधायक श्री बादल ने पारम्परिक लीक से हटकर अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रतिबद्धता के लिए  उन्हें बधाई देता हूँ तथा जरमुण्डी को अनुमंडल बनाने की उनसे प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा कि समाज का विकास और लोगों की सेवा के लिए मैंने अपना सबकुछ त्याग दिया है। 
इस मौके पर राज्य की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, श्रम एवं नियोजन मंत्री श्री राज पलिवार, विधायक श्री बादल के अलावे जिले के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री विपुल षुक्ला सहित जिले के वरीय पदाधिकारी तथा इस अवसर पर टाटा नगर वासुकिनाथ मंडली धर्मषाला के अध्यक्ष श्री आर0बी0सिंह, सचिव श्री कैलाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राधेष्याम अग्रवाल, संयुक्त सचिव सर्वश्री सुरेष अग्रवाल, इन्दर अग्रवाल, प्रकाष मेहता, नन्दकिषोर अग्रवाल, सुबोध सिंह तथा ट्रस्टी श्री सागरमल अग्रवाल के साथ टाटा नगर से आये हुए सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।