सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 199 दिनांक - 25/07/2015
श्रावणी मेला में सभी लोग समर्पण एवं सेवा भाव से काम करें...
- समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी
दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
प्रखंड कार्यालय, जरमुण्डी सभागार में श्रावणी मेला 2015 की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि सभी लोग सेवा और समर्पण की भाव से कार्य करें। विष्वस्तर के इस मेले में साफ-सफाई कि चाकचैबंद व्यवस्था हो, सरप्लस मजदूर रखे जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कि भावनाओं के अनुरूप देव स्थलों सहित सभी स्थलों की साफ-सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनमाने ढंग से टाॅल टैक्स न वसूले जायें तथा मेला में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने या तंग किये जाने की षिकायत होने पर गलत संदेष जाएगा। श्रावणी मेला 2015 के उपरांत देवघर से वासुकिनाथधाम तक वैकल्पिक मार्ग जो कांवरिया पथ के नाम पर चिन्हित है। उसके निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाय। हंसडीहा के रास्ते नोनीहाट तक सभी बिजली खंभों पर बल्ब के माध्यम से प्रकाष की व्यवस्था की जाय। मेला के दौरान भी नियमित पैट्रोलिंग एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मेला में तीन एम्बुलेंस की तैनाती पर्याप्त नहीं होगी इसलिए और अधिक संख्या में एम्बुलेंस लगाये जाये।
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ने कहा कि वैकल्पिक कांवरिया पथ का निर्माण कराया जाना चाहिए। देवघर से वासुकिनाथधाम के बीच में सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य अभी पूरा नही हुआ है साथ-ही-साथ मेला शुरू होने से पहले इसे पूरा किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर ने बताया कि वासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र में विद्युत की व्यवस्था के लिए भूमिगत वायरिंग कराई जाय ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना का अंदेषा न रहे। बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि सबके सहयोग से मेला सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सभी विभागों की समीक्षा भी की गई और आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिना समय गंवाये सभी विभाग अपने अपने कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करें।
बैठक में समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोइस मरांडी के अलावा पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद, देवेन्द्र कुंवर, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, नगर पंचायत वासुकिनाथधाम का अध्यक्ष मंटु लाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकार परमेष कुषवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट गौतम कुमार, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास अभिकरण ज्योति शंकर प्रसाद, विक्रम दास, महेष प्रसाद सिंह, अजय कुमार यादव, सुरेष यादव, कौषल किषोर भगत, आर0 के0 श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रसाद, डाॅक्टर सुदेष कुमार, भूदेव प्रसाद, उज्जवल कुमार झा, गौरव कांत, मुरारी कुमार साह, दिनेष चंद्र, सुरेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार, मनोज कुमार साह, शैलेष कुमार राव, विजय प्रसाद, स्वरूप कुमार सिन्हा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन पत्रलेख, मनोज पंडा, महेष राज, कैलाष साह, सोमनाथ यादव, बमबम पंडा आदि उपस्थित थे।