Friday 10 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 174 दिनांक - 10/07/2015

श्रावणी मेला में समाचार संप्रेषण एवं सूचना सहायता षिविर पर रहेगा जोर

-क्षेत्रीय उप निदेषक, अजय नाथ झा
देवघर दिनांक 10 जुलाई 2015,

सूचना भवन देवघर में श्री अजय नाथ झा, क्षेत्रीय उप निदेषक संथालपरगना, दुमका की अध्यक्षता में श्रावणी मेला 2015 की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निदेषक ने समाचार संप्रेषण को मुख्य रूप से प्रमुखता देते हुए मेला की सम्पूर्ण तैयारी, कांवरियों के लिए किये जा रहे आवष्यक व्यवस्था एवं साफ-सफाई एवं अन्य गतिविधियों पर नियमित समाचार दिये जाने का निदेष दिया। प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जायें ताकि पूरे राज्य एवं अन्य राज्यों में समाचार भेजे जा सके। उप निदेषक ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का राजकीय मेला है अतः इसको ध्यान में रखते हुए सारी तैयारी की जाय। प्रचार-प्रसार को लेकर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर द्वारा दिये गये व्यौरे के आलोक में उपनिदेषक ने कहा कि डी0पी0आर0ओ0 स्वयं प्रत्येक स्थल का निरीक्षण करें ताकि यह ज्ञात हो सके कि कहाँ-कहाँ होर्डिंग और फ्लैक्स लगाये जाने हैं। सारे कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण हो तथा बुकलेट, लिफलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री की स्टाॅक पंजी में प्रविष्टि करायें तथा  23 जुलाई के पूर्व सभी कार्य पूरा कर लिया जाय। 
मेला में आने वाले देष भर के कांवरियों को महत्वपूर्ण दूरभाष नं0 मंदिर में जलार्पण का समय अन्य प्रषासनिक सुविधाओं के बाबत सूचना उपलब्ध कराने की दृष्टि से विज्ञापन तैयार किये जायें और विभाग के माध्यम से प्रकाषित कराया जाय। सभी सूचना सहायता षिविर दूरभाष की सुविधा से जुड़ा हो तथा वे नम्बर प्रदर्षित किये जाने चाहिए ताकि सम्पर्क किया जा सके। मेला में अपने परिजनों से विछड़ने वाले लोगों को पूरी सुविधा देते हुए उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का कार्य भी सूचना सहायता षिविर करें। मेला क्षेत्र में एक उत्कृष्ट कोटी का प्रदर्षनी षिविर लगाया जाय जिसमें  झारखण्ड के सांस्कृतिक विरासत को मुख्य रूप से दर्षाया जाय। प्रदर्षनी षिविर की एक गैलेरी में राज्य के विकास कार्याें को तथा दूसरी गैलेरे में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को दर्षायें। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी हर हाल में ससमय समाचार संप्रेषण को महत्व दें।



No comments:

Post a Comment