Tuesday 14 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 181 दिनांक - 14/07/2015
दुमका दिनांक 14 जुलाई 2015
पुराना बाजार, नोनीहाट, दुमका में आज दिनांक 14 जुलाई 2015 को वन महोत्सव के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वन संरक्षक, प्रादेषिक अंचल दुमका श्री नन्द किषोर सिंह ने कहा कि वन हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत आवष्यक है तथा यह हमारी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करता है। गम्हार शीषम इत्यादि के वृक्ष लगाये जा सकते हैं इसलिए पर्यावरण संरक्षण समिति अपने अपने गावों के पास वृक्षा रोपण कार्यक्रम को बढ़वा दें और लोगो को प्रेरित करें। 
विषिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा ने कहा कि व्यक्तिगत हितों से उपर उठकर समाज और देष के लिए जीना होगा। समस्यायें सब के साथ है किन्तु समाधान के लिए प्रयास करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने हमारा गांव हमारे लोग कार्यक्रम की सफलता पर कला दलों को बधाई देते हुए कहा कि उपायुक्त द्वारा जिले के ग्रामीणों का दुःख दर्द जानने का यह प्रयास सफल रहा है।   
जिला वन पदाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है ताकि वन का महत्व तभी समझेंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कला दलों द्वारा वन एवं पर्यावरण पर नुक्कड़ नाटक दिखाए गये और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेन्द्र कूँवर ने कहा कि वृक्ष लगाना हमारा धर्म है। अगर अकेले संभव न हो तो सभी पति पत्नी मिल कर पेड़ लगाये और उसका लालन-पालन करें। वनों को विरान होने से बचाना होगा। श्री अरूण प्रकाष ने नोनीहाट पंचायत की समस्या से अवगत कराया तथा श्री कमलाकान्त सिन्हा ने पेटसार सहित आस-पास के समस्यों को हमारा गांव हमारे लोग कार्यक्रम के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन संरक्षक, प्रादेषिक अंचल दुमका श्री नन्द किषोर सिंह, विषिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा एवं श्री अभिषेक कुमार, सागरिका सेन वार्ड सदस्य, नोनीहाट पंचायत, संयोजिका पर्यावरण संरक्षक समिति, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विभिन्न कला-दल प्रयास फाउन्डेषन, रचना भारती आदि उपस्थि थे।
















No comments:

Post a Comment