Friday, 10 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 171 दिनांक - 09/07/2015

दुमका दिनांक 09 जुलाई 2015,

उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बी.आर.जी.एफ., अन्टाईड फन्ड, आई.टी.डी.ए., पी.आई.ए. द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की तकनीकी समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में उपायुक्त ने जिला परिषद, दुमका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएँ यथा, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, रूरल कनेक्टीविटी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 13वें वित्त आयोग, मार्केट कम्पलेक्स, चापाकल अधिष्ठापन, की अपूर्ण योजनाआंे को  यथा शीघ्र पूर्ण करने का निदेष दिया। उन्होंने गैर समेकित कार्य योजना अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना अन्तर्गत पीसीसी, सड़क, अनाबद्ध योजना अन्तर्गत रक्त अधिकोष, डायग्नोष्टिक सेन्टर दुमका के लिए मषीन उपकरण आदि अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेष संबंधित एजेंसी (विभाग) को दिया। उपायुक्त ने कहा कि इनमें से अधिकांष योजनाएँ जिले के ग्रामीण लोगों की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं। अतः इनको पूरा करने में विषेष तत्परता दिखायी जानी चाहिए। 
उपायुक्त ने समेकित जाति विकास अभिकरण, दुमका के द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं जैसे जाहेर थान घेराबन्दी, विद्यालय छात्रावास मरम्मति, पहाडि़या स्वास्थ्य उपकेन्द्र आयुर्वेदिक केन्द्र भवन, सांस्कृतिक कला केन्द्र भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा विभिन्न एन.जी.ओ. द्वारा पूरी की जाने वाली योजना बकरी वितरण, माईक्रोलिफ्ट, बारी कुआं, भूमि समतलीकरण, वृक्षारोपण, सिपेज टैंक की आपूर्ति योजनाओं के लम्बित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए माह जुलाई 2015 तक इन्हें पूरा करने का निदेष दिया। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका के अलावा उपविकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना निदेष आई.टी.डी.ए., कार्य. अभि. एन.आर.ई.पी. विषेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, जिला अभियंता जिला परिषद, सिविल सर्जन एवं सभी सहायक अभियन्ता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment