Friday 17 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 186 दिनांक - 17/07/2015

उपायुक्त ने तीन वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों का किया तबादला।

दुमका दिनांक 17 जुलाई 2015

उपयुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिला प्रषासन प्रखंड एवं अंचल के प्रषासन को और अधिक कारगर बनाने के लिए कार्य हित में जिला समाहरणालय, प्रखंड, अंचल कार्यालयों में पदस्थिापित प्रधान लिपिक, लिपिक, नाजीर, राजस्व कर्मचारी एवं अमीनों का जो एक ही पदस्थापन स्थल पर पिछले तीन वर्ष से अधिक तथा कई 6 से 7 वर्ष तथा 18 वर्षों से कार्यरत थे को स्थानांतरित करने का आदेष जारी किया है। यह स्थानांतरण आदेष जिला स्थापना समिति की अनुषंसा के आलोक में निर्गत किया गया है। 
उपायुक्त दुमका ने सभी कार्यालय प्रधान को यह निर्देष दिया है कि स्थानांतरित कर्मियों को स्थानीय व्यवस्था कर उन्हें सात दिनों के अन्दर अपने नव पदस्थापन कार्यालय में योगदन करने हेतु विरमित करना सुनिष्चित करेंगे तथा स्थानांतरित कर्मियों का माह जुलाई 2015 का वेतन की निकासी उनके नव पदस्थापन कार्यालय से ही होगी। किसी भी परिस्थिति में जुलाई 2015 का वेतन पूर्व पदस्थापन स्थल से नहीं लेंगे। 
अनुलग्नक: स्थानांतरित कर्मियों की सूची सात पृष्ठ संलग्न। 








No comments:

Post a Comment