Saturday 4 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 165 दिनांक - 04/07/2015
आत्महत्या की यह खबर अत्यंत पीड़ादायक और विडम्बनापूर्ण।
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका दिनांक 04 जुलाई 2015,
कल दुमका में एक 17 वर्ष की लड़की ने आत्महत्या कर ली। खबरों के अनुसार परिवार में लड़की के विवाह को जरूरी बताने और इस कारण शौचालय नहीं बनाने के कारण लड़की ने आत्म हत्या कर ली। इस बाबत उस लड़की के अपनी माँ से झगड़ा की बात भी खबरों में आई है। 
खबर पर स्वतरू संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने पुलिस जाँच को त्वरित करने तथा जाँच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही, पेय जल स्वच्छता विभाग प्रमंडल 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र एवं शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में सघनता से जाँच कर शौचालय विहीन घरों के बाबत रिपोर्ट देने का निदेश उपायुक्त ने दिया है। निर्मल ग्राम के प्रावधान के तहत एक से दो माह में अभियान  चलाकर शौचालय बनायें। जो घर निर्मल ग्राम के तहत नहीं आते और शौचालय विहीन हैं, उन परिवारों को भी हर संभव मदद और प्रेरणा दी जाए। हर हाल में जिले के सभी घरों में शौचालय हो, यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आत्महत्या की यह खबर अत्यंत पीड़ादायक और विडम्बनापूर्ण है।

No comments:

Post a Comment