Tuesday, 28 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 201 दिनांक - 25/07/2015
 दुमका दिनांक 25 जुलाई 2015
समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी ने आज सी0एस0 कार्यालय में दुमका के स्वास्थ्य मामलों का जायजा लिया। उन्होंने दुमका में पदस्थापित किन्तु राँची एवं बोकारो आदि अन्यत्र जगहों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु सिविल सर्जन से ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य अवधि में डाॅक्टर अस्पताल में रहे यह सुनिष्चित किया जाय। मसलिया में चिकित्सक विहीन होने के कारण कम से कम तीन दिन प्रतिनियुक्त डाॅक्टर की उपस्थिति सुनिष्चित करने का निदेष दिया है। अस्पताल के रखरखाव तथा चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निदेष डाॅ0 लोईस मरांडी ने दिया। उन्होंने कहा कि असाध्य रोग की नियमावली में जो नये नियम जोड़े गये है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को फायदा हो सके इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment