Friday 10 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 172 दिनांक - 09/07/2015

दुमका दिनांक 09 जुलाई 2015,

आज मसानजोर, दुमका स्थित मयुराक्षी बायाँ तट मुख्य नहर के पुनस्र्थापन का षिलान्यास करते हुए पेयजल संसाधन मंत्री का श्री चन्द्र प्रकाष चैधरी ने कहा कि पूरे राज्य में सिंचाई सुविधाओं का दीर्घस्थायी विकास किया जाएगा। मयुराक्षी दायाँ तट मुख्य नहर पुनस्र्थापन कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा। दुमका जिले में अन्य सिंचाई परियोजनाओं का भी विकास किया जाएगा। राज्य के सिंचाई योजनाओं के निर्माण एवं कार्यान्वयन में स्थानीय विधायकों एवं सांसदों का परामर्ष भी महत्वपूर्ण रहेगा। इस अवसर पर मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि यह सरकार काम करने वाली सरकार है। मसानजोर के बायाँ और दायाँ तट मुख्य नहर के पुनस्र्थापन की बात हमने कही थी और आज बायाँ तट मुख्य नहर का पुनस्र्थापन कार्य हो रहा है। इस अवसर पर दुमका के सांसद श्री शिबू सोरेन कहा कि चाहे किसी की भी सरकार हो खेतों में पानी पहुँचाना हमारा सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक जन प्रतिनिधि को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर षिकारीपाड़ा विधायक श्री नलिन सोरेन ने इसपर खुषी जाहिर करते हुए अन्य सिंचाई परियोजनाआंे पर भी मांग की। दुमका के उपायुक्त ने कहा कि यह एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है जिसे समयवद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए।





No comments:

Post a Comment