सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 169 दिनांक - 07/07/2015
दुमका दिनांक 07 जुलाई 2015,
यदि हम मोबाईल की सुरक्षा के लिए कवर कर सकते हैं तो बाईक चलाते हुए अपने सिर को क्यों नहीं। यह संदेष लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 6 कला दलों ने हमारा गांव हमारे लोग कार्यक्रम के तहत दुमका एवं आसपास के क्षेत्रों में हेलमेट के लिए प्रचार प्रसार किया। सभी परिवार शौचालय अपनाएँ और अपने जीवन में स्वच्छता को महत्व दे इस विषय पर भी प्रचार प्रसार किया गया। कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं गीत संगीत के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया गया। उप निदेषक जनसम्पर्क ने कहा कि यदि बिना हेलमेट के आप घर से बाहर बाईक पर निकलते हैं तो आप अपने को खतरे में डालने का जोखिम लिये हुए निकल रहे हैं। साथ ही स्वच्छता को जीवन शैली का अंग बनाने के तहत हर घर शौचालय को उपयोग में लायें। प्रयास फाउन्डेषन के कला दल पोखरा चैक एवं मोचीपाड़ा, बबिता मुर्मू का कला दल दुधानी एवं कुरवा, रचाना भारती का कला दल रसिकपुर एवं रेलवे स्टेषन, संथाली लोक नृत्य कला दल बस स्टेंड एवं डंगाल पाड़ा, जनमत शोध संस्थान टीन बाजार एवं सिंधिया चैक एवं एवं सालताला कला दल द्वारा खिजुरिया एवं बंदरजोरी चैक में प्रचार-प्रसार किया गया।
No comments:
Post a Comment