Friday 10 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 173 दिनांक - 10/07/2015

साफ सफाई अभी भी बहुत पीछे...

- उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा
दुमका दिनांक 10 जुलाई 2015,

साफ सफाई अभी भी बहुत पीछे उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज वासुकिनाथ में श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आज यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि मेला के समय को देखते हुए अभी भी बहुत काम बांकि है। केवल प्रक्रियाओं में न उलझे रहें अगले तीन दिनों के अन्दर पूरा मेला परिसर षिवगंगा मंदिर के आस-पास के स्थल की सफाई सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि षिवगंगा के किनारे कांवरिया सेड के बगल में नाली पूरी तरह जाम है। जिसके कारण आस-पास के घरों में घरों की दिवारों पर नाली का पानी बहकर जा रहा है। अगले दो दिन के अन्दर ये नाली पूरी तरह साफ हो जानी चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था करें कि नाली कभी भी जाम न हो और नागरिकों के घर की दिवारों पर नाली का पानी न पहुँचे। उपायुक्त ने कहा इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उपायुक्त ने अन्य कार्यों की भी समीक्षा की तथा आवष्यक निर्देष प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को सभी कार्यों की प्रगति का नियमित पर्यवेक्षण करने का भी निर्देष दिया। 
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सहायक अभियंता पेयजल आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment