सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 176 दिनांक - 13/07/2015
नगर के नालियों, सड़कों और चैक चैराहों की नियमित सफाई सुनिष्चित करें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका दिनांक 13 जुलाई 2015
नगर के नालियों, सड़कों और चैक चैराहों की नियमित सफाई सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने आज यह बात नगर पर्षद के कार्यपालय पदाधिकारी श्री विजय कुमार को निदेषित करते हुए यह कहा। उपायुक्त ने कहा कि वर्षा के बाद विभिन्न मुहल्लों का पर्यवेक्षण कर यह देखें कि नाली आदि जाम न हो। नियमित सफाई करते समय यह ध्यान रखें कि नालियों से निकाला गया कूड़ा उसी समय ट्रैक्टर पर उठा लिया जाय अन्यथा ये कूड़ा सड़क पर फैल कर गंदगी फैलाते हैं। उपायुक्त ने नगर के नागरिकों से भी यह अपील किया कि वर्षा के समय घर से निकाला हुआ कूड़ा किसी भी परिस्थिति में नालियों में न फेंकें। उन्होंने नागरिकों से यह भी कहा कि हमारा शहर सुन्दर और साफ बना रहे इसके लिए वे भी प्रयास करें। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा शहर अन्य शहरों के लिए अनुकरणीय बन सकेगा। उपायुक्त ने दुकानों और प्रतिष्ठानों से भी यह अपील की कि वे अपने दुकान का कुड़ा अपने या किसी अन्य के दुकान के सामने सड़क पर न फेंके। उपायुक्त ने नगर के सभी वार्ड पार्षदों से यह अपील की है कि अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था का विषेष ध्यान रखें।
No comments:
Post a Comment