Friday 24 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 197 दिनांक - 24/07/2015


दुमका दिनांक 24 जुलाई 2015
आज सूचना भवन सभागार, दुमका में क्षेत्रीय उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्वरूप पर सभी विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक की गई। 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय समारोह का अभिन्न हिस्सा होता है। इसलिए माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के समक्ष उत्कृष्ट स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना चाहिए जिससे संथाल परगना प्रमंडल एवं दुमका जिला की छवि बेहतर रूप से प्रस्तुत की जा सके। यह बात बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक ने सभी विद्यालय प्रधानों सेे कहा। 
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक कार्यक्रम वंदना या प्रार्थना पर आधारित हो, एक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखे ऐसा कार्यक्रम हो तथा शेष कार्यक्रम देष भक्ति पर आधारित होगा। माननीय राज्यपाल का स्वागत जनजातीय पारंपरिक विधि से नृत्य एवं संगीत के माध्यम से किया जाएगा। एक समूह नृत्य में संथाल परगना के जनजातीय सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्षित किया जाएगा। कुल दस कार्यक्रम होंगे। जामताड़ा और देवघर से एक-एक प्रतिनिधि कार्यक्रम के रूप में आॅडिसन के लिए बुलाया जाएगा। दिनांक 7 अगस्त 2015 को इन्डोर स्टेडियम में कार्यक्रम का चयन किया जाएगा तथा दिनांक 5 अगस्त 2015 को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में राष्ट्रगान का चयन किया जाएगा। चयन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी दलों को स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्षित करने हेतु प्रयास करने के लिए प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। जिससे जिन विद्यालयों के सांस्कृतिक दल का चयन नहीं होता है तब भी उन्हें अगले वषों के लिए बेहतर कार्यक्रम तैयार करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 
बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक के अलावा जिला षिक्षा उपाधीक्षक सेहरी टुडू, जिला जेन्डर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी, $2 नेषनल उच्च विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, प्राचार्य संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी फादर आबेष किस्कू, प्राचार्य झारखण्ड कला केन्द्र गौर कान्त झा, धनंजय कुमार मिश्रा, सुमीता सिंह, स्मिता आनन्द, अनुज कुमार दूबे, सुनिता टी0 हांसदा, श्याम बिहारी राय, औंकार कुमार, कन्हैया लाल दूबे, सुरेष प्रसाद मेहता, एमानुएल सोरेन, रोजलिलि मरांडी, बादलमय झा, अमिय स्वर्णलता, सर्विना पारिजात, मेरिका मरांडी, कुसुम बास्की, देवाषीष बनर्जी, स्टेंसिला सोरेन, सोनिया कुमारी, कालिचरण हेम्ब्रम, अषोक कुमार साह, रघुनंदन मंडल, संजय कुमार नायक आदि उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment