Wednesday 22 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 195 दिनांक - 22/07/2015
दुमका दिनांक 22 जुलाई 2015

प्रमंडल स्तरीय संताली प्रषिक्षक का चयन किया गया। संताली नृत्य, संगीत और वाद्य कला के लिए कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेषालय के अन्तर्गत झारखण्ड कला मंदिर दुमका में प्रषिक्षकों का पैनल बनाने हेतु एक चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। चयन समिति में अध्यक्ष के रूप में श्री अजय नाथ झा क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग संताल परगना प्रमंडल, दुमका के साथ-साथ सदस्य के रूप में वरीय कलाकार श्री कालीचरण हेम्ब्रम, श्री रसिक बास्की, एमानुएल सोरेन, गौरकान्त झा एवं लेखापाल श्री फुलजेन्स तिर्की थे। विषेष आमंत्रित चयन समिति के सदस्य के रूप में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के श्रीमती सुषीला मुर्मू, श्रीमती रूबी बेसरा, श्रीमती झुमरी सोरेन एवं श्रीमती प्रेमलता हेम्ब्रम उपस्थित थे। प्रतिभागियों की अंतर्वीक्षा के लिए निबन्धक के रूप में क्रमषः षिक्षक श्री मदन कुमार एवं श्री देवानन्द सोरेन के साथ-साथ सहायक श्री दिवाकर सिंह एवं लेखापाल फुलजेन्स तिर्की थे। 
चयन कार्यक्रम में लगभग 13 प्रतिभागी नृत्य संगीत प्रषिक्षक पद में साक्षात्कार हेतु श्री सामुएल मुर्मू, मार्सल मुर्मू, बाबुलाल मिर्धा, सोनानाल हेम्ब्रम, मानिक सेन हेम्ब्रम, भोगोत किस्कू, एवं दरोगा सोरेन, उपस्थित हुए। नृत्य संगीत महिला प्रषिक्षक पद हेतु धनी मराण्डी, लेवेन्ती टुडू, बबीता मुर्मू, मिनोती सोरेन, प्रमिला सोरेन एवं सोना सोरेन साक्षात्कार में उपस्थित हुए। 
इस अवसर पर होड़ सोम्बाद के कार्यकारी संपादक तथा प्रसिद्ध कलाविद श्री चुण्डा सोरेन सिपाही तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार श्री सुरेन्द्र यादव एवं श्री पंकज पाठक भी मौजूद थे।  
उपनिदेषक ने बताया कि संताली प्रषिक्षक प्रमंडल के चयनित युवा कलाकारों को संताली गीत, नृत्य और वाद्य का प्रषिक्षण देंगे। इससे संताल परगना कि सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी मेल ले जाना सहज होगा।







No comments:

Post a Comment