Wednesday 22 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 193 दिनांक - 22/07/2015
दुमका दिनांक 22 जुलाई 2015

साफ-सफाई पर रहेगा पूरा जोर। उपायुक्त ने यह बात जरमुण्डी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जरमुण्डी वासियों, वासुकिनाथधाम के पंडा समाज के प्रतिनिधि सदस्यों, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित रखे। उपायुक्त ने नागरिकों के सुझाव पर अंचल अधिकारी को यह निदेष दिया कि फुटपाथ एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान न लगाने दिया जाय। स्थानीय आम नागरिकों को मेला में सहयोग कराने हेतु आगे आने की अपील उपायुक्त ने की। मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले दुकानों से आधिकारिक दर से वसूली नगर पंचायत करेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि यह मेला सबका है और यहाँ आने वाले श्रद्धालु यह भावना लेकर जायें कि अगली बार हम बड़ी संख्या में यहाँ फिर आयेंगे, ऐसा प्रयास हमें करना चाहिए। हमें न केवल अपना कार्य बल्कि अपनी पूरी मानसिकता सेवा पर केन्द्रित करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला ने कहा कि 24 घंटे पुलिस तत्परता से कार्य करेगी। ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी अपने प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी पर बने रहेंगे। आम नागरिकों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आपके मदद के लिए रहेगी और आप भी कर्तव्य निष्पादन में इनका  सहयोग करें। स्वास्थ्य मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी अपने षिविर में उपस्थित रहें, तथा सेवा भावना से कार्य करें। इस अवसर पर उपायुक्त के माध्यम से यह अपील की गई कि विक्स, मूव आदि कांवरियों की जरूरत की दवाई आम नागरिक दान स्वरूप उपनिदेष सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को   सूचना भवन, दुमका में दे सकते हैं। स्वास्थ्य षिविर एवं सूचना सहायता षिविर के माध्यम से कांवरियों को जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए दिया जा सके। 
उपायुक्त ने श्रावणी मेला के उद्घाटन स्थल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निर्माणाधीन प्रदर्षनी पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्य 26 तारीख तक पूरा कर लेने का निर्देष दिया। श्रावणी मेला के प्रषासनिक षिविर के निर्माण स्थल पर व्याप्त कचड़े को कल तक हटाने का निर्देष नगर पंचायत को दिया। 
बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला, पूर्व सांसद श्री अभय कांत प्रसाद, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मंटु लाहा, उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक श्री अषोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, अंचल अधिकार श्री परमेष कुषवाहा, सहायक अभियन्ता पेयजल श्री अजय कुमार यादव, अध्यक्ष पंडा घर्मरक्षिणी सभा श्री मनोज पंडा, श्री दिनेष चन्द्र मिश्र, श्री मुन्ना मिश्रा, श्री देवेन्द्र प्रसाद, श्री राजू झा पंडा, थाना प्रभारी हंसडीहा, श्री अजय कुमार, मंदिर प्रबंधक श्री चन्द्रषेखर झा, श्री सोमनाथ यादव, श्री सारंग झा, श्री कुन्दन झा, श्री महोष प्रसाद सिंह श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, श्री सिंहेष्वर महतो, श्री कुन्दन पत्रलेख आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment