Monday, 20 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 189 दिनांक - 20/07/2015
दुमका दिनांक 20 जुलाई 2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्ष्यता में समाहरणालय सभागार में जून तिमाही की डी0 एल0 सी0 सी0 बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्यौति योजना, वित्तीय साक्षारता, साख जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि, एन0 आर0 एल0 एम0, पी0 एम0 ई0 जी0 पी0, के सी0 सी0, की उपलब्धि की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने बैंको समन्वयकों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों तक के0सी0सी0 का लाभ पहुचाएँ। बैठक में रिजर्व बैंक राँची के सहायक महाप्रबंधक ने सभी बैंकों को अपना साख जमा अनुपात में सुधार करने को कहा। उन्हांेने कहा कि निजी बैंकों को भी सेवा क्षेत्र में के0सी0सी0 और सरकार प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत लोन देना चाहिए। अग्रणी बैंक प्रबन्धक दुमका ने कहा कि वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत जून तिमाही में बैंकों की उपलब्धि कम रही। इसलिए सभी जिला समन्वयकों से अनुरोध किया कि जिला का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए त्रैमासिक लक्ष्य का निर्धारण अपने स्तर पर करें।
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावा उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सभी अंचल अधिकारी, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment