सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 208 दिनांक - 28/07/2015
भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का 24/07/2015 से 06/08/2015 तक राज्य परिभ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न जिलों के महत्वपूर्ण स्थलों का परिदर्षन कराया जाना है। परिभ्रमण कार्यक्रम के अनुसार परीक्ष्यमान आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दुमका जिला में परिभ्रमण कार्यक्रम दिनांक 28/07/2015 एवं 29/07/2015 को निर्धारित है। आज दिनांक 28 जुलाई 2015 को प्रषिक्षु आई0ए0एस0 पदाधिकारियों का दल सर्वप्रथम दुमका जिला के ऐतिहासिक ग्राम मलुटी पहुँचे। वहाँ उन लोगों ने मलुटी के टेराकोटा आर्ट को देखा, इसके ऐतिहासिक महत्व को समझा और झारखण्ड सरकार के द्वारा वहाँ पर्यटन विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को नजदीक से देखा। श्री गोपाल दास मुखजी ने मलुटी के इतिहास और संस्कृति के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मलुटी परिभ्रमण के दौरान षिकारीपाड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं बबलु चटर्जी साथ में थे।
मलुटी परिभ्रमण के पश्चात भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक का दल कनाडा सरकार के सहयोग से 1950 के दषक में बने मसानजोर डैम के साथ-साथ इस डैम से सिंचाई और बिजली के उपयोग एवं संभावनाओं, मसानजोर डैम में वर्तमान मंे हाईडल पावर से लगभग 4 मेगावाट बिजली का उत्पादन एवं 38 करोड़ की लागत से झारखण्ड सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा शुरू किये गये बायाँ कनाल जीर्णोद्धार सह लाईनिंग के कार्य को भी देखा। मसानजोर डैम का परिभ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बी0पीओ0, दुमका साथ में थे।
क्षेत्रीय उपनिदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा नोडल पदाधिकारी के रूप भारतीय प्रषासनिक सेवा 2014 बैच (प्रथम चरण) के सात परीक्ष्यमान पदाधिकारी एवं सत्र प्रबंधक दल के साथ-साथ रहे।
No comments:
Post a Comment