Friday 10 July 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 168 दिनांक - 07/07/2015

दुमका दिनांक 07 जुलाई 2015,
क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में निदेषक, सांस्कृतिक कार्य निदेषालय, झारखण्ड, राँची से प्राप्त पत्र आलोक में संताली वाद्य एवं नृत्य गीत प्रषिक्षकों के चयन समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।  
बैठक में श्री झा ने संताली नृत्य संगीत एवं बाद्य यंत्रों के संबंध में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ कलाकारों श्रीमती सुषीला मुर्मू, श्रीमती रूबी बेसरा, श्रीमती झुमरी सोरेन एवं श्रीमती प्रेमलता हेम्ब्रम को इस क्षेत्र में विषिष्ट अनुभव के कारण निर्णायक मंडल का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। दिनांक 22 जुलाई 2015 बुधवार को झारखण्ड कला मंच दुमका में प्रषिक्षकों के चयन करने का निर्णय लिया गया। शुचिता एवं पारदर्षिता बनाये रखते हुए ऐसे प्रषिक्षक की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया जो प्रमंडल स्तर पर संताली नृत्य संगीत वादन की समृद्ध परम्परा को आगे ले जा सके और युवाओं को प्रषिक्षण दे सके। एक निबंधन समिति बनाने का निर्णय लिया गया जो सभी मूल प्रमाण पत्रों के जाँच करते हुए अध्यक्ष का अनुमोदन प्राप्त करेंगे। समिति में श्री देवानन्द सोरेन, सहायक षिक्षक; श्री मदन कुमार, सहायक षिक्षक; श्री दिवाकर सिंह, लिपिक एवं श्री फुलजेन्स तिर्की को रखा गया। यह भी निर्णय लिया गया कि पारम्परिक पोषाक एवं आभूषण से गहरा संबंध होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को यथासंभव पारम्परिक पोषाक के साथ उपस्थित होना है। निर्णायक मंडल चयन प्रक्रिया के उपरांत उसी स्थल पर निर्णय हेतु पैनल सूची तैयार कर क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क के अनुमोदन उपरान्त निदेषक संस्कृति (सांस्कृतिक कार्य निदेषालय) रांची को भेज दी जाएगी। 
बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संताल परगना प्रमंडल, दुमका के अलावा श्री कालीचरण हेम्ब्रम, वरीय कलाकार; श्री एमानुएल सोरेन, वरीय कलाकार; श्री गौर कान्त झा, वरीय कलाकार; श्री फुलजेन्स तिर्ती, लेखापाल, झा0क0 मंदिर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment