Saturday 23 May 2020

दिनांक- 22 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-435

ऐसा संज्ञान में आया है कि जिले के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, काठीकुंड में पदस्थापित लिपिक श्री मनोज कुमार साह एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, गोपीकान्दर में पदस्थापित लिपिक श्री संतोष कुमार मंडल की नियुक्ति विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर किया गया था। इनकी सेवा की मान्यता एवं 23.03.2002 से वेतन आदि का भुगतान का आदेश तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री धर्मदेव राय द्वारा विभाग के दिशा निर्देशों के प्रतिकूल जाकर की गई। निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा 3 सदस्यीय टीम से जांच कराई गई। जिस टीम में प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, कोषागार पदाधिकारी दुमका, जिला लेखा पदाधिकारी दुमका से कराई गई।
जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संथाल परगना प्रमंडल दुमका के फर्जी पत्र एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका के आदेश जिसे माननीय उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा पूर्व में ही रद्द कर दिया गया था,को आधार बनाकर इनकी सेवा की मान्यता दी गई। जांच के क्रम में यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि बालिका उच्च विद्यालय काठीकुंड में पदस्थापित लिपिक मनोज कुमार साह की नियुक्ति तिथि में बैकडेटिंग कर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किया गया है। दोनों के नियुक्ति संबंधी आदेश तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री धर्मदेव राय द्वारा निर्गत किए गए हैं,जो कि विभागीय आदेशों का पूर्णतः उल्लंघन है। वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका द्वारा काठीकुंड में पदस्थापित लिपिक मनोज कुमार साह का वेतन रोक के बावजूद भी भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका की भी संलिप्तता पाई गई है। जांच पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय काठीकुंड में पदस्थापित लिपिक मनोज कुमार साह अब तक 5,60,485 रुपए एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोपीकांदर में पदस्थापित लिपिक संतोष कुमार मंडल को अब तक कुल 43,93,246 रुपए कुल मिलाकर 49,53,731 रुपए का भुगतान किया गया है।
संपूर्ण जांच के क्रम में यह भी तथ्य सामने आए हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका कार्यालय में पदस्थापित कार्यवाहक लिपिक मो इफ्तेखार एवं इनके भाइयों के बैंक खाते में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, गोपीकान्दर के लिपिक संतोष कुमार मंडल के बैंक खाते से कुल 695000 रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर संलिप्त लिपिक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई हेतु क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संथाल परगना प्रमंडल दुमका को निर्देश दिया गया है तथा तत्कालीन एवं वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका के विरुद्ध उचित कार्रवाई हेतु विभाग को अनुशंसा प्रेषित किया गया है।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment