Tuesday, 5 May 2020

दिनांक- 2 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-383


समाहरणाय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सभी बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। उनके होम क्वॉरेंटाइन को सील कर,उस पर निगरानी रखी जाएगी। इन पर निगरानी हेतु मुखिया, ग्राम सेवक,ग्राम प्रधान का स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाये। जो इन पर निगरानी रखेंगे। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि दूसरे राज्य से आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। किसी प्रकार का भ्रम फैलने ना दे। उन्होंने कहा कि जो अन्य राज्यों से आएंगे उनके लिए पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की कार्रवाई करेंगे। अगर कार्य करना चाहते होंगे तो उन्हें काम देंगे।
उपायुक्त ने कहा कि हाट बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखेंगे। किसी प्रकार की भीड़ जमा ना होने दें।
पेंशन के लिए आए आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत कर पेंशन देने की कार्रवाई करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अपर समाहर्ता सुनील कुमार अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी सहित बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment