Monday 25 May 2020

दिनांक- 23 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-439

21 मई गुरुवार को कुल 935 लोगों को ट्रेन तथा बस के माध्यम से दुमका लाया गया। इनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड तमिलनाडु, तेलंगना, दिल्ली,वेस्ट बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, सिक्किम एवं राजस्थान के लोग शामिल थे।
इनमें आंध्र प्रदेश से 6, उत्तर प्रदेश से 33, उत्तराखंड से 10, कर्नाटक से 126, गुजरात से 68, छत्तीसगढ़ से 6, तमिलनाडु से 206, तेलंगना से 27, दिल्ली से 15,वेस्ट बंगाल से 6 , हरियाणा से 12, महाराष्ट्र से 356, बिहार से 2, सिक्किम से 3 एवं राजस्थान से 54 के लोग शामिल थे। झारखंड के अन्य जिलों से 5 लोग व शामिल थे।
सभी का डेटाबेस तैयार किया गया एवं स्वास्थ्य जांच के उपरांत संबंधित प्रखंड के कोरेन टाइन सेंटर भेज दिया गया है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment