Saturday, 2 May 2020

दिनांक- 30 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-381

एनजीओ के सहयोग से हर पंचायत में किया जाएगा पौधारोपण का कार्य...

डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में पौधारोपण का कार्य किया जाना है। उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर बैठक कर कार्य योजना को बेहतर ढंग से तैयार कर लें ताकि किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।बैठक में प्रदान संस्था को नोडल संस्था के रूप में चिन्हित किया गया।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment