Friday, 29 May 2020

दिनांक- 28 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-448


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विभिन्न सूचना माध्यमों से बासुकीनाथ धाम मंदिर आम जनता के लिए खोल दिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। विदित हो कि देश। राज्य में लॅकडाउन लागु है। गृह मंत्रालय भारत सरकार का आदेश सं 40-3/2020डी  एम 1(ए)दि 17.05 20 से सभी धर्म स्थानों पर पूजा अर्चना को अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है।  इस संबंध में  गृह मंत्रालय भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा कोई नया आदेश आने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment