Monday 18 May 2020

दिनांक- 16 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-419

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आरंभ की गई तीन योजनाओं नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले प्रखंडवार संचालित मनरेगा एवं नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जिला के श्रमिकों को रोजगार दिलाने में सहायक साबित हो रहा है ऐसे में हमारा दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कर प्रत्येक कार्य करने के इच्छुक श्रमिक को रोजगार उपलब्ध करवायें, इसके लिए पूरी मनरेगा टीम को ईमानदारी और तत्परता से कार्य करना होगा। कई प्रखंडों की प्रगति रिर्पोट खराब पाऐ जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही। उन्होंने नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत लिए जाने वाले योजनाओं टीसीबी,मेढ़बंदी,सोख्ता, गड्ढा एवं नाला का जीर्णोधार, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रैयती जमीन पर आम वृक्षारोपण,मिश्रत फलदार पौधों का रोपण, वृक्षारोपण-वक्षा पट्टा के साथ वही वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत कार्यो को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। मनरेगा योजना से श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। इसको लेकर भी चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, एनईपी निदेशक, जिला योजना पदादिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment