Tuesday 19 May 2020

दिनांक- 19 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-430

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचनानुसार बंगाल खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण अम्फन चक्रवाती तूफान उड़ीसा सहित निकटवर्ती राज्यों की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसकी तीव्रता और बढ़ेगी एवं काफी तेज रफ्तार से हवाएं चलने का आसर है। जिसका असर झारखंड राज्य में भी दिखने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश, होने की संभावना है उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले में अम्फन चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता पूर्ण कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है ताकि तेज बारिश, आंधी तूफान से कम से कम क्षति पहुंचे। उपायुक्त ने चक्रवाती तूफान को मद्देनज़र रखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावितों को तत्कालीन रूप से उचित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने मछुआरों से अपील किया कि तत्काल वे मछली पकड़ने नदी पोखरे में नहीं जाए।

No comments:

Post a Comment