Friday, 15 May 2020

दिनांक- 9 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-408

मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दुमका जिले में वृक्षारोपण की शुरुआत उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर द्वारा जामा प्रखंड के सिकटिया पंचायत के दोंदिया गांव से किया गया।गांव में एक ही जगह पर पैच बनाकर लगभग 50 एकड़ रैयती भूमि पर आम के पेड़ का वृक्षारोपण किया जायेगा।

विदित हो कि दुमका जिले में कुल 1000 एकड़ भूमि पर लगभग दो लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 1000 परिवार को इस योजना का लाभ देकर उनके आजीविका के स्थाई स्रोत का सृजन किया जा सकेगा। उप विकास आयुक्त ने खटंगी पंचायत में क्रियान्वित जल समृद्धि योजना का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा से जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान जामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,पंचायत सेवक,ग्राम रोजगार सेवक एवं प्रवाह संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment