Friday, 29 May 2020

दिनांक- 27 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-445

इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा इंटर स्टेट वाहन पास घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है...

ऑनलाइन आवेदन के बाद पास ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है...

पास बनवाने के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है...

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक लागू है।इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अगर आवश्यक कार्य के लिए वाहन पास की जरूरत है तो वे https://epassjharkhand.nic.in के माध्यम से घर बैठे ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।उन्हें कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन के बाद पास ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है।

जिला अंतर्गत ई पास निर्गत करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा इंटर स्टेट ई पास निर्गत करने हेतु अपर समाहर्ता को प्राधिकृत किया गया है।उन्होंने कहा कि यह लिंक 24x7 कार्यरत रहेगा।इसे मोबाइल,लैपटॉप,कंप्यूटर आदि उपकरणों से एक्सेस किया जा सकता है।

ई पास बनाने के लिए अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग की जाती है तो इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को दें।ऐसे लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment