Tuesday, 5 May 2020

दिनांक- 4 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-386

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय परिसर से छत्तीसगढ़ तथा बिहार राज्य में फंसे मजदूरों को दुमका लाने के लिए हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा यह पहल किया गया है।उपायुक्त ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर,रायगढ़,कोरबा,जसपुर तथा बिहार के आरा,भोजपुर के जिलों में दुमका जिले के लगभग 150 से 200 लोग फंसे होने की सूचना है,ये सभी बस के माध्यम से दुमका पहुचेंगे।आने के उपरांत आउटडोर स्टेडियम में इन सभी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी,साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग तथा इनकी प्रोफाइलिंग भी की जाएगी।कोरोना से संक्रमण के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा तथा उन्हें कोरेनटाइन सेंटर में रखा जाएगा। जो भी लोग स्वस्थ पाए जाएंगे उन्हें होम कोरेनटाइन किया जाएगा।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दूर के राज्यों से आने के लिए राज्य सरकार द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। कई लोग दुमका जिले में तेलंगाना से आए हैं।केरला से भी लोग जसीडीह स्टेशन पहुंच रहे हैं।कर्नाटक महाराष्ट्र में भी लोग फंसे हुए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें लाने के लिए संबंधित राज्य से बातचीत कर रही है। दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि दुमका जिले के लोग अपने घर वापस आ सकें। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से दुमका आने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में बंगाल सरकार कार्य कर रही है। जिला प्रशासन के पास 160 लोगों की सूची उपलब्ध है,जो बंगाल में फंसे हैं।जिनमें लगभग 60 लोगों को बंगाल में रोजगार मिल गया है।लगभग 100 लोग वापस दुमका आना चाह रहे हैं,जल्द ही उनके आने की व्यवस्था की जाएगी।

No comments:

Post a Comment