Saturday, 9 May 2020

दिनांक- 7 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-402

एर्नाकुलम से हटिया ट्रेन के माध्यम से दुमका के कुल 77 लोग पहुंचे।बुधवार देर रात्रि इनके स्वास्थ्य की जांच की गयी। इनमें छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार,रायगढ़ एवं केरल एर्नाकुलम के लोग थे। सभी 77 लोग ग्रीन जोन से होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत होम कोरेनटाईन किया गया। इनमें जामा के 2, रानेश्वर के 2, दुमका के 3,सरैयाहाट के 14,मसालिया के 20 एवं रामगढ़ के 36 लोग थे।

धनबाद गोल्फ ग्राउंड से कुल 34 लोगों को दुमका लाया गया। इनमें दुमका के 16,पाकुड़ के 11 तथा गोड्डा के 7 लोग हैं।जिनके स्वास्थ्य की जांच की गयी।सभी स्वास्थ्य पाए गए हैं।

आज देर रात्रि तक और भी लोगों की आने की संभावना है...

न्यूज़ जारी होने तक...

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment