Saturday 23 May 2020

दिनांक- 22 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-436

उपायुक्त राजेश्वरी बी को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन राँची, जिला इकाई दुमका के अध्यक्षा - इग्नासिया मुर्मू , सचिव - करूण कुमार राय तथा जिला भर के निजी विद्यालयों के संचालकों के अथक प्रयास से वैश्विक महामारी COVID-19 से पीड़ितों के सहायता हेतु राशन दान किया गया ।
जिसमें संत थाॅमस इंग्लिश स्कूल , ब्लू बेल्स स्कूल , ग्रीन माउण्ट एकेडेमी , माॅडर्न चिल्ड्रेन स्कूल , एमo केo विद्यालय मंदिर , लिटिल एंजल स्कूल , डिसेन्ट चिल्ड्रेन स्कूल , आॅरिसन सेन्टर , किड्स गार्डेन , हेप्पी चाइल्ड स्कूल , मदर मेरी स्कूल , ज्ञान मंदिर स्कूल , दी जिनीयस इग्लिस स्कूल , इरीस पब्लिक स्कूल , शिशु ज्ञान निकेतन , एसo एमo एकेडेमी , होली किड्स गार्डेन इग्लिस स्कूल , एसo भीo एमo इग्लिस स्कूल , माॅडर्न पब्लिक इग्लिस स्कूल ( जामा ) , ड्रिम लेंड एकेडेमी , विकास विद्यालय , डिनोभो स्कूल , माॅडर्न पब्लिक इग्लिस स्कूल (जरमुंडी) , आइडियल पब्लिक स्कूल , किड्स वल्ड स्कूल , तथा शिशु विकास विद्यालयों ने अपना - अपना योगदान दिया ।
इस दौरान एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री - रवि मिश्रा , दुमका जिला इकाई के मीडिया प्रभारी - आनन्द कुमार गुप्ता , दुमका नगर इकाई के सचिव - संजय मैत्र , अध्यक्ष - मोo वशिम अकरम अंसारी एवं कोषाध्यक्ष - मोहन गुप्ता , जरमुंडी नगर सचिव - कमलदीप रावत , रामगढ़ प्रखण्ड के अध्यक्ष - नरेन्द्र साह , जामा संगठन मंत्री - नन्दकिशोर पांडेय , दलाही प्रखण्ड सचिव - संदीप कुमार मंडल , लिटिल एन्जल स्कूल के सचिव - माइकल सर , माॅडर्न पब्लिक इग्लिस स्कूल जामा के सचिव - मिथलेश झा , आॅरिसन सेन्टर के सचिव - प्रदीप कुमार सेन इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment