Friday 29 May 2020

दिनांक- 27 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-446

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना मरीजो के लिए चिन्हित किया गया था। अस्पताल में दो मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक किया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी लंबे समय तक चलने वाली है। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सामान्य चिकित्सा के लिए एवं सदर अस्पताल दुमका को कोविड अस्पताल बनाया जाए। दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल दोबारा से सामान्य चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराई जा रही। पूरे अस्पताल क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है। सदर अस्पताल में कोरोना इलाज के जरूरत के अनुरूप संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने अस्पताल में कितने चिकित्सक हैं, इसके बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने अस्पताल की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सदर अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। उपायुक्त के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात नजर आये। उन्होंने मरीजों के वार्ड में सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment