Friday, 15 May 2020

दिनांक- 9 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-407

शुक्रवार देर रात्रि को उड़ीसा,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,तमिलनाडु,तेलंगाना के विभिन्न जिलों से कुल 31 लोगों को ट्रेन तथा बस के माध्यम से दुमका से लाया गया। उड़ीसा के कुल 13, जिनमें जामा के 1, जरमुंडी के 6,मसलिया के 4 रामगढ़ के 1 तथा सरैयाहाट के 1 लोग थे।महाराष्ट्र से आये 4 सभी जामा के रहने वाले लोग थे।,छत्तीसगढ़ के 5 में सरैयाहाट के 3 तथा रामगढ़ प्रखंड के रहने वाले 2 लोग थे।, तमिलनाडु के 8 में से दुमका के 4 और सरैयाहाट के 4 लोग थे।तेलंगाना से आये 1 सरैयाहाट प्रखंड के रहने वाले थे।

झारखंड के विभिन्न जिलों से भी 25 लोग दुमका पहुँचे।जिनमें दुमका के 2,शिकारीपाड़ा के 3,गोपीकांदर के 1,जरमुंडी के 6,रामगढ़ के 2,मसलिया के 5 तथा जामा प्रखंड के रहने वाले 6 लोग थे।सभी के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं सभी को अपने-अपने प्रखंड के कोरेनटाइन सेंटर में भेज दिया गया।

न्यूज़ जारी होने तक...

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment