Tuesday, 19 May 2020

दिनांक- 19 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-429

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के बाहर #Lockdown के कारण फंसे झारखण्ड के लाखों श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायता मोबाइल एप्प लांच किया गया था। जिसमें दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों से बासुकीनाथ-33,दुमका -476, दुमका सदर-101, गोपीकांदर- 54, जामा -520,जरमुंडी 1511, काठीकुंड 220, मसालिया 573, रामगढ़ 1023, रामेश्वर 204, सरैयाहाट 2190 एवं शिकारीपाड़ा 205 के कुल 7110 श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 6337 श्रमिकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है एवं 773 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है। सभी स्वीकृत श्रमिको को राज्य सरकार के स्तर से राशि हस्तांतरित किया गया है।

No comments:

Post a Comment